12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश का पानी सहेजेंगे, तो जलस्तर बढ़ेगा : प्रो नजरुल

मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चक्रधरपुर. मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में मंगलवार को ””””भविष्य के सतत विकास के लिए जल संरक्षण आवश्यक”””” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के सहायक प्रो डॉ मो नजरुल इस्लाम व कॉलेज के शिक्षकों ने किया. मो नजरुल इस्लाम ने देश के विकास और पर्यावरण संतुलन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमने पानी को जमकर बर्बाद किया है और करते ही जा रहे हैं. जल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को सहेजने का संकल्प लेना होगा. बारिश का पानी बचेगा तो जलस्तर बढ़ेगा. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जल संरक्षण की शपथ दिलायी. उन्होंने लोगों के विस्थापन, कृषि क्षेत्र का पानी में डूबना, जैव विविधता, प्राकृतिक संसाधन, वन्य जीवन व नदियों के प्रवाह में व्यवधान पर विस्तार से चर्चा की. समन्वयक नीतीश दास ने कहा कि यह कार्यशाला ऐसे समय में आयोजित की गयी है, जब अनेक पक्षों से सतत विकास के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की जा रही है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिव प्रसाद महतो ने किया. इस मौके पर प्रबंधन समिति के उमेश चंद्र महतो, शशिभूषण महतो, खुशबू कुमारी, राजाराम धनवार, डॉ गणेश कुमार, नीतीश प्रधान, अनिल प्रधान, नीतीश दास, शिओन बारला, विष्णु कुमार, अर्चना महतो, पूजा प्रधान व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें