Chaibasa News : शहर में जल जमाव की स्थिति, व्यवस्था की खुली पोल
चाईबासा. हाट-बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, घरों से नहीं निकले लोग
-कई मोहल्लों की नालियां जाम, सड़कों पर बह रहा नाली का पानी
चाईबासा.
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवातीय तूफान से चाईबासा व आसपास के गांवों में काफी प्रभाव डाला है. चाईबासा समेत झींकपानी, जगन्नाथपुर, सारंडा आदि क्षेत्रों में हल्की हवा के साथ पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. रविवार को मंगला हाट में बारिश रुकने के बाद लोग पहुंचे थे. पर फिर से बारिश शुरू होने से बाजार की रौनक कम हो गयी. सब्जी बेचने वाले प्लास्टिक शेड में ग्राहकों का इंतजार करते रहे. स्टैंड में भी लोग बस के इंतजार में खड़े रहे. जानकारी के अनुसार सोमवार तक बारिश होने का अनुमान है. कई मुहल्लों की नालियां जाम रही. नालियों का दूषित पानी सड़क पर बहते रहा. जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी रही. जल जमाव से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी.गुवा : हाट बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
रविवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस वजह से हाट बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. आसपास के विक्रेता बाजार में अपनी सब्जियों की ब्रिकी नहीं कर पाये. इसके अलावा दिहाड़ी मजदूरो को भी परेशानी हुई. बहुत कम दिहाड़ी मजदूर घर से निकले. बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश से जन जीवन पर बुरा असर पड़ा. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में दुबके रहे. चक्रवातीय बारिश ने विक्रेताओं की कमर तोड दी. व्यापारी परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है