Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम: नोवामुंडी सेंट मेरिज स्कूल के 12 छात्रों को मिले 10वीं ICSE बोर्ड में 90% अंक, रीजित विश्वास ने किया टॉप

ICSE ने सोमवार को 10वीं और 12 वीं के बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. नोवामुंडी के सेंट मेरिज स्कूल के 12 छात्रों को 90 फिसदी अंक प्राप्त हुए हैं.

By Kunal Kishore | May 6, 2024 5:44 PM
an image

ICSE बोर्ड की दसवीं कक्षा की नोवामुंडी सेंट मेरिज स्कूल की वार्षिक परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. सोमवार को जारी विद्यालय के दशमी बोर्ड के रिजल्ट में सेंट मेरिज स्कूल का रीजित विश्वास 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वैभव विजय दूसरा व 93.8 प्रतिशत अंक लेकर शुभ श्रीवास्तव तीसरा स्कूल टॉपर बना है. चौथे स्कूल टॉपर में निमिर गुंजन बोबोंगा को 93.2 प्रतिशत, पांचवां स्कूल टॉपर आदर्श अवी को 92.8 प्रतिशत के अलावा छठा स्कूल टॉपर अन्न मारिया जोसेफ व कृष्णा प्रिया को 92.8 प्रतिशत अंक मिला है.

क्या कहा प्रिंसिपल ने

नोवामुंडी सेंट मेरिज स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सुषमा जोसेफ ने बताया कि इस साल कुल 66 परीक्षार्थी आईसीएसई की दसवीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में शामिल हुये थे, जिसमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि बारह छात्र 90 फीसद से अधिक अंक लाये हैं, जबकि 17 छात्र 80 फीसद से अधिक, 20 छात्र 70 फीसद से अधिक, 15 छात्र 60 फीसद से अधिक व दो छात्रों 50 फीसद अंक से अधिक अंक प्राप्त किया है.

रीजित विश्वास को मिले सर्वाधिक अंक, दूसरे स्थान पर रहे वैभव

प्रार्चार्या ने कहा कि यदि हम स्कूल टॉपरों की विषयवार प्राप्त अंक पर गौर करते हैं तो स्कूल टॉपर रिजिट विश्वास को अंग्रेजी में 94, हिंदी में 98, समाजिक विज्ञान में 97, विज्ञान में 98, कंप्यूटर में 100 अंक, स्कूल का दूसरा टॉपर वैभव विजय को अंग्रेजी में 94, सामाजिक विज्ञान में 98, गणित में 98, विज्ञान में 98, कंप्यूटर में 98 और तीसरा स्कूल टॉपर शुभम श्रीवास्तव को अंग्रेजी में 95, हिंदी में 95, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 90 व कंप्यूटर में 96 अंक मिले हैं. प्राचार्य ने सर्वाधिक अंक लेकर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्रों व शिक्षकों को बधाई भी दी है.

Also Read : ISC ICSE Result 2024: आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में झारखंड के छात्रों ने मनवाया लोहा, लाएं 99.6 प्रतिशत अंक

Exit mobile version