पश्चिमी सिंहभूम में धारदार हथियार से युवक की हत्या कर सड़क के बीचों बीच फेंका, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम में एक युवक की हत्या कर सड़क के बीचों बीच फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना टोकलो थाना क्षेत्र की है.

By Sameer Oraon | August 21, 2024 10:20 AM
an image

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के टोकलो थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की धारदार हत्या से कर दी गयी है. घटना पैदमपुर गांव की है. उसका शव सड़क के बीचों बीच बरामद हुआ है. मृतक की पहचान जिलिंगबुरु टोला गांव निवासी 22 वर्षीय माली बोयपाई के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या के कारणों का पता नहीं

जानकारी के अनुसार मृत युवक का शव ग्रामीणों ने सड़क पर देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस और उसके को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृत युवक के बारे में जानकारी ली गयी. खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

परिजनों ने शव को देखकर जतायी हत्या की आशंका

मृत युवक के परिजनों ने शव देखकर हत्या की आशंका जतायी है. जबकि एएसपी पारस राणा ने बताया कि शव देखने पर पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कोई चार पहिया वाहन ने युवक को रौंद दिया है. क्योंकि शरीर के कई हिस्सों में कटने का निशान है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं युवक का किसी साथ कोई विवाद तो नहीं था. हालांकि इस संबंध में अब तक कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में दो स्कूटी सवार को भारी वाहन ने रौंदा, तमाशबीन बन देखते रहे राहगीर

Exit mobile version