कृमि की दवा खिलाने में पश्चिमी सिंहभूम अव्वल

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने रैंकिंग जारी किया. दूसरे स्थान पर सरायकेला-खरसावां जिला रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:52 PM
an image

जमशेदपुर.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पिछले दिनों एक अभियान चलाकर बच्चों को कृमि की दवा खिलायी गयी थी. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रैकिंग जारी गयी है. पूरे राज्य में पश्चिमी सिंहभूम में सर्वाधिक बच्चों को एक दिन में कृमि की दवा खिलायी गयी. वहीं दूसरे स्थान पर सरायकेला-खरसावां और तीसरे स्थान पर गोड्डा जिला है. पूर्वी सिंहभूम आठवें स्थान पर आया है. रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम में एक दिन में 1395, सरायकेला-खरसावां में 1190 और पूर्वी सिंहभूम में मात्र 177 बच्चों को दवा खिलायी गयी. हालांकि पूर्वी सिंहभूम में चाकुलिया और बहरागोड़ा प्रखंड में ही अभियान चलाया गया था. डॉक्टरों के अनुसार कृमि संक्रमण के दुष्प्रभाव से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, मानसिक विकास में बाधा सहित अनेकों समस्याएं हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version