प्रतिनिधि, चाईबासा
मुफ्फसिल थाना अंतर्गत सिकुरसाई गांव में पति-पत्नी की आपसी विवाद के बाद एक पत्नी (24) ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. महिला सीता पाड़ेया सिकुरसाई निवासी सागर पाड़ेया की पत्नी है. यह घटना रविवार दोपहर की है. महिला को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने महिला की स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज को जमशेदपुर रेफर कर दिया है. चिकित्सकों ने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इधर, पति सागर पाड़ेया ने बताया कि वह दोपहर को किसी काम से बाजार जाने को तैयार हो रहा था. उसी समय किसी बात को लेकर पत्नी के साथ थोड़ी कहसुनी हो गयी. इतना में ही पत्नी नाराज हो गयी और घर के अंदर घुस कर कमरे का दरवाजा को अंदर से छिटकनी बंद कर ली और अपने दुपट्टे से फांसी के फंदे पर झूल गयी.एस्बेस्टस तोड़ घर में घुसकर पत्नी को बचाया
पति ने कहा जब दरवाजा खोलने को कहा, तो पत्नी नहीं खोली. काफी देर तक दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन नहीं खोला. इसके बाद वह घर की छत पर चढ़ा और एस्बेस्टस तोड़कर अंदर गया, तो पत्नी को फांसी के फंदे पर झूलते देखा. फिर फंदे से उतारा. उन्होंने बताया कि फांसी लगे हुए करीब 3 मिनट हो चुका था. अगर थोड़ा विलंब होता, तो पत्नी की जान जा सकती थी. उन्होंने बताया कि शादी के ढाई साल हुए हैं. पत्नी बात-बात पर ही गुस्सा हो जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है