सिंहभूम 10 चाईबासा लोस चुनाव में 21 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल

29 अप्रैल को अपहराह्न तीन बजे प्रत्याशियों की नाम वापसी

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:15 PM

-29 अप्रैल को अपहराह्न तीन बजे प्रत्याशियों की नाम वापसी

-उसी दिन प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न भी होगा आवंटित

चाईबासा.

सिंहभूम 10 चाईबासा लोकसभा चुनाव की गुरुवार को अंतिम दिन था. कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 अप्रैल को अपहराह्न तीन बजे प्रत्याशियों का नाम वापसी और उसी दिन प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने जानकारी दिया कि 18 अप्रैल को चुनाव का अधिसूचना जारी की गयी थी. 13 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. चुनाव मैदान में कुल 21 प्रत्याशियों है. इसमें विभिन्न दलों से प्रत्याशियों ने गुरूवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इसमें आठ प्रत्याशी निर्दलीय है.

प्रत्याशी का नाम दल

श्रीमती गीता कोड़ा एनडीए भाजपाश्रीमती जोबा माझी इंडिया गठबंधन

चित्रसेन सिंकु झारखंड पार्टी

कृष्णा मार्डी झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान)परदेसी लाल मुंडा बहुजन समाज पार्टीसुधा रानी बेसरा पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

विश्व विजय माडी आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडियासुभद्रा सिंकु लोकहित अधिकार पार्टी

जॉन मिरन मुंडा झारखंड किसान मजदूर पार्टीहरि उरांव कालिंगा सेनापानमति सिंह एसयूसीआइ

सुभद्रा बिरुवा बहुजन मुक्ति पार्टीमाधव चंद्र कुंकल स्वतंत्र

दुर्गा लाल मुर्मू स्वतंत्रदामोदर सिंह हांसदा स्वतंत्रपार्वती किस्कू स्वतंत्र

संग्राम मार्डी स्वतंत्रअमित सिंकु स्वतंत्रतुराम बांकिरा स्वतंत्र

आशा कुमारी रूंडा स्वतंत्र

पोलुस पाड़ेया स्वतंत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version