10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर. एटीएम कार्ड बदलकर 45 हजार निकाले, मामला दर्ज

पीड़ित बागुन गागराई कराइकेला के नामाहातु गांव का रहने वाला है.

चक्रधरपुर. कराइकेला थाना के नकटी नामाहातु गांव निवासी बागुन गागराई का एटीएम कार्ड बदलकर ठगों ने 45 हजार रुपये की निकासी कर ली. बागुन गागराई ने सोमवार शाम को चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. बागुन गागराई ने बताया कि सोमवार को वह चक्रधरपुर पेट्रोल पंप स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने गया. एटीएम में प्रवेश किया तो उसके पीछे एक युवक आकर खड़ा हो गया. एटीएम से रुपये नहीं निकल रहा था तो युवक ने एटीएम मांगा और बोला कि हम रुपये निकाल देते हैं. इतने देर में युवक एटीएम बदलकर वहां से निकल लिया. इसके बाद एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया तो पिन नंबर गलत बताने लगा. इसके बाद बागुन गागराई अपने घर नकटी नामाहातु चला गया. बाद में उसके मोबाइल पर रुपये निकासी और ऑनलाइन खरीदारी का मैसेज आने लगा. इसके बाद बागुन स्टेट बैंक पहुंचा और मामले की जानकारी बैंक प्रबंधन को दी. बागुन गागराई ने बताया कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास वाले एटीएम से रुपये की निकासी की गयी है. उसके एटीएम से 17,400 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गयी है. जबकि दूसरी बार 2 हजार तथा तीसी बार 9500 रुपये की निकासी की गयी है. लगभग 45 हजार रुपये की निकासी की गयी है. पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना चक्रधरपुर थाना पहुंचकर एटीएम से ठगी मामले की शिकायत करायी है. चक्रधरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें