चक्रधरपुर.
प्रखंड के कुलीतोडांग गांव की जेमा दोंगो को शुक्रवार को सांप ने डस लिया. महिला पेड़ के नीचे महुआ चुन रही थी. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने जेमा को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ नंदु होनहागा ने महिला का प्राथमिक उपचार दिया. वहीं महिला के नाम में गलती के कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था. इसकी जानकारी मिलने पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता अस्पताल पहुंचे. महिला का राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजकर विसंगतियों को सुधार करने की मांग की. विसंगति सुधार के बाद महिला का आयुष्मान कार्ड बना. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति बेहतर है. मरीज को अस्पताल पहुंचाने में जिप सदस्य मीना जोंको, संजय जोकों, राफेल बांकिरा, मानकी जोकों, गोपी दोंगो आदि ने मदद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है