चाईबासा : सब्जी बेचकर घर जा रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौत

सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. वह बेगूसराय निवासी थी. सब्जी बेचकर गुजारा करती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 11:28 PM
an image

प्रतिनिधि, चाईबासा सदर थाना अंतर्गत बड़ीबाजार के पास मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नीमडीह मोहल्ला (आनंद मार्ग) निवासी तुलसी राय की पत्नी लीला देवी (35) के रूप में की गयी. लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि मृतका चाईबासा के बड़ी बाजार संध्या गुदड़ी में सब्जी बेचती थी. बुधवार रात्रि करीब सवा नौ बजे सब्जी बिक्री कर वह घर लौट रही थी. शहर में नो इंट्री खुलने पर मालवाहक ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया. जहां ट्रक महिला को धक्के मारकर भाग गया. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि वे लोग चाईबासा में किराये के मकान पर रहकर सब्जी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. वह मूल रूप से बेगूसराय की रहनेवाले है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version