मझगांव: बाल मजदूरी व विवाह रोकने को महिलाओं ने कसी कमर

घोड़ाबंधा पंचायत में आठ महिला समूह की महिलाओं ने बैठक की. इस दौरान बाल मजदूरी व बाल विवाह को रोकने को रणनीति बनायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:25 PM

प्रतिनिधि, मझगांव मझगांव प्रखंड की घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत हेसेलबेरेल प्रावि परिसर में मंगलवार को रायमुनी हेंब्रम की अध्यक्षता में आठ महिला समूह की महिलाओं ने बैठक की. इसमें बाल मजदूरी व बाल विवाह रोकथाम के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई. महिला समूह की महिलाओं ने कहा कि पंचायत के सभी गांव में बाल विवाह और बाल मजदूरी रोकथाम के लिए मुहिम चलाएंगे. अपने क्षेत्र में एक भी बच्चे को मजदूरी नहीं करने देंगे. अगर कोई जबरन बाल श्रम करवाता है, तो सभी महिला समूह की सदस्य उन्हें कार्रवाई के लिए बाध्य करेंगे. बाल मजदूरी से क्षेत्र में बाल विवाह को बढ़ावा मिल रहा है. बाल विवाह से मातृ-शिशु मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है. गांव में समाज विरोधी गतिविधि बढ़ जाती है. क्षेत्र के बच्चों को पलायन करवाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगाी शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन करवाना आवश्यक है. शिक्षा से ही समाज के बच्चों को नयी दिशा मिलेगी. मौके पर एस्पायर सीएफ एम चिश्ती, जमादार हेंब्रम, बुधनी कुलड़ी, रंगा नाग, मुक्ता हेंब्रम, रायमुन्नी हेंब्रम, सुनीता चातार, मंगल हेंब्रम, बामाई हेंब्रम, गांगी हेंब्रम, रायमुनी नाग, आदि महिलाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version