प्रतिनिधि, चाईबासा जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से गुरुवार को सदर अस्पताल चाईबासा के ओपीडी परिसर में विश्व डेंगू दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एएन डे, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन डॉ पाल ने लोगों को बताया कि डेंगू बुखार एडिस मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर सामान्यत: दिन में काटता है. डेंगू का मच्छर पानी रखे जानेवाले बर्तन जैसे टंकी, गमला टैंक, टायर, फ्रीज के पीछे लगी ट्रे, गड्ढों व नालियों के पानी में पैदा होते हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार के लक्षण तेज सिर दर्द, आंख के पिछले भाग में दर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, भूख कम लगना, शरीर पर खसरे जैसे दानों का निकलना, लाल चकते बनना, मिचली उल्टी आना इत्यादि है. उन्होंने कहा कि घर के आसपास की साफ-सफाई रखना ही डेंगू बुखार से बचाव है. मौके पर शशि कुमार महतो, डॉ अंशुमन शर्मा, डॉ दिनेश चंद्र सावैंया, विजय कुमार आदि मौजूद थ्ज्ञे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है