सावधान! तंबाकू के सेवन से बढ़ रही दिल की बीमारी
नोवामुंडी कॉलेज में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस.तंबाकू के सेवन के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने ली शपथ.
प्रतिनिधि, नोवामुंडी नोवामुंडी कॉलेज में शुक्रवार को प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देश पर कॉलेज के एनएसएस इकाई की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गयी. एनएसएस अधिकारी डॉ मुकेश सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्र- छात्राओं को विश्व तंबाकू दिवस का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य में होने वाले बुरे और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर आकृष्ट करना है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लाखों लोग तंबाकू के सेवन से प्रभावित हैं और हजारों लोगों की जान तंबाकू सेवन के बुरे प्रभाव से जा रही है. बावजूद तंबाकू, गुटखा, सिगरेट आदि का प्रचलन युवाओं में बढ़ता जा रहा है. स्कूलों और कॉलेजों के बाहर तंबाकू की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है. इस विषैले पदार्थ के सेवन से लोगों में ब्रेन स्ट्रोक, दिल की बीमारियां और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. बच्चों और युवाओं को इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए. मौके पर कॉलेज के प्रो साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, तन्मय मंडल, परमानन्द महतो, संतोष पाठक, नरेश पान, कौशल शर्मा, भवानी कुमारी, सुमन चातोम्बा, हीरा चातोम्बा, शांति पूर्ति आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है