प्रतिनिधि, चाईबासा
चाईबासा व आसपास क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने सोलह शृंगार कर बरगद पेड़ के नीचे विधि-विधान से वट सावित्री की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे बैठ कर सावित्री-सत्यवान की कथा सुनी. इसके बाद प्रसाद वितरण कर दान-पुण्य किया. वहीं, महिलाओं ने एक-दूसरे के माथे पर सिंदूर लगाकर सदा सुहागन बने रहने की कामना की. नगर के सदर बाजार स्थित दुर्गामंदिर परिसर, पोस्ट ऑफिस चौक, बाबा मंदिर स्थित, करणी मंदिर स्थित बरगद पेड़, शहीद पार्क आदि स्थानों पर महिलाएं एकत्रित होकर पूरे विधि-विधान से बरगद पेड़ की पूजा की और सत्यवान और सावित्री की कथा का श्रवण भी किया. पंडित संजय मिश्रा ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावित्री ने यमराज को अपने पति सत्यवान के प्राण को लौटाने पर विवश किया था. इसलिए विवाहिता महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट व़ृक्ष के नीचे पूजा करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है