22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा मनपसंद बर्थ

गर्मी छुट्टी में घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने सात समर स्पेशल चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में पर्याप्त मात्रा में सीट उपलब्ध हैं.

चक्रधरपुर.

गर्मी छुट्टी में दक्षिण पूर्व रेलवे 7 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें चला रही है. इसमें यात्रियों को मनपसंद बर्थ मिलने की आजादी होगी. दपू रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों में बर्थ की स्थिति से यात्रियों को अवगत करा रहा है.

इन समर स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा मनपसंद बर्थ

शालीमार-पुरी – शालीमार स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई तक शालीमार से प्रत्येक रविवार व पुरी से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी, सिकंदराबाद-सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल 29 जून तक सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार व सांतरागाछी से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी, सिकंदराबाद-शालीमार-सिकंदराबाद स्पेशल 25 जून तक सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार व शालीमार से प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी, हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल 29 जून तक हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार व यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी, बेंगलुरु-खड़गपुर- बेंगलुरु स्पेशल 20 मई तक बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार व खड़गपुर से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी, कोचुवेली-शालीमार-कोचुवेली स्पेशल 3 जून तक कोचुवेली से प्रत्येक शुक्रवार व शालीमार से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी, सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी स्पेशल 29 जून तक सांतरागाछी व दीघा से हर शनिवार को खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें