जुए में 700 रुपये हारने के बाद युवक ने कीटनाशक खा कर दी जान

मनोहरपुर के इंदिरानगर में रहनेवाले राजेंद्र टोप्पो (32) नामक एक व्यक्ति ने गुरुवार की शाम कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:56 PM

मनोहरपुर.

मनोहरपुर के इंदिरानगर में रहनेवाले राजेंद्र टोप्पो (32) नामक एक व्यक्ति ने गुरुवार की शाम कीटनाशक खाकर खुदकुशी कर ली है. शव को पैतृक गांव चक्रधरपुर के रुंगसाई ले जाया गया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक उसकी साली की शादी रविवार को होनी है, उसने अपनी साली को शादी में गिफ्ट में देने के लिए 700 रुपये रखे थे. जिसे वह जुए में हार गया था. इसी बात से वह विगत 4 दिनों से घर भी नहीं आ रहा था. बाद में विगत गुरुवार की दोपहर उसने कोयना नदी के किनारे कीटनाशक खा लिया और नदी के बगल में सो गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उसने लोगों से मदद की गुहार लगायी. तब खबर मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लेकर गये. जहां से उसे रेफर कर दिया गया. लेकिन राउरकेला में अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version