Loading election data...

चाईबासा में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, 10 झुलसे

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में वज्रपात की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए.

By Kunal Kishore | May 11, 2024 8:19 PM
an image

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के झींकपानी थाना अंतर्गत कुदाहातू स्थित ईंट भट्टा में वज्रपात की चपेट में आने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि हादसे में तीन महिला समेत 10 लोग झुलस कर घायल हो गए हैं.

इलाज के लिए चाईबासा लाया गया

सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया है. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत युवक की पहचान जयंत बघेल है. घायल होने वालों लोगों में भविष्ययन गर्ग, राजेंद्र खुटेत, अंकित गर्ग, उमेश रात्रे, सूरजभान, रोहन खूटेत, अमरिका पटेल, श्रवण पटेल, विद्या गर्ग और दुखनी कोसले शामिल है. ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांव के रहने वाले हैं.

Also Read : वज्रपात से दो बच्चों की मौत

कैसी घटी घटना

जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम करीब 4 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया और बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए सभी मजदूर भट्टे का काम छोड़कर अपने-अपने कमरे चले गए. कुछ देर बाद जोर से बादल गरजने लगी और कमरे के पास में ही बिजली गिर गयी. जिससे कि सभी लोग वज्रपात की चपेट मे आ गये. इसके बाद लोगों में कोहरम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ईंट भट्टा मालिक वहां पहुंचे और सभी घायलों को उपचार कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read : वज्रपात से एक की मौत, पांच लोग घायल

Also Read : केरेडारी-बड़कागांव में वज्रपात से दो की मौत, एक घायल

Exit mobile version