18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार वाॅश के क्रम में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

जगन्नाथपुर बबलू वॉशिंग सेंटर में काम कर रहे एक युवक (18) की करंट लगने से मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, जगन्नाथपुर

जगन्नाथपुर बबलू वॉशिंग सेंटर में काम कर रहे एक युवक (18) की करंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जिंतुगढ़ा निवासी रूप सिंह सिंकु जगन्नाथपुर के रश्मि पेट्रोल पंप के पास बबलू वॉशिंग सेंटर में काम करता था. रविवार की सुबह जब वह कार वॉश कर रहा था, तभी अचानक जगन्नाथपुर के पांच नंबर फीडर में अचानक 440 वोल्ट का करंट आ गया. जिसकी अर्थिंग के जरिये करंट लगने से युवक की मौत हो गयी. लोगों ने उसे जगन्नाथपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सेंटर मालिक ने तत्काल दिये 10 रुपये

इधर, सूचना पर जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु सीएचसी पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों से मिले व वॉशिंग सेंटर के मालिक से मुआवजा देने की बात कही. वहीं, विधायक ने परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली. वाशिंग सेंटर के मालिक ने मृतक के मां को युवक के क्रिया-काम के लिए तत्काल 10 हजार रुपये दिये और राशि एक दो दिन में देने को कही. जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया.

बिजली विभाग का लापरवाही का आरोप

लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसमें कहा कि अचानक 440 वोल्ट के करंट से जगन्नाथपुर के पांच नंबर फीडर शिवाजी नगर के कई घरों के पंखे, लाइट, फ्रिज, टीवी उड़ गये. करंट के होने से किसी के घर में बम जैसे धमाके, तो किसी के घर में आग निकलने जैसा महसूस किया गया. इस तरह की घटना जगन्नाथपुर क्षेत्र में पहली बार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें