Loading election data...

चक्रधरपुर.जाहिरडीह की जलमीनार एक साल से खराब,ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों ने जलमीनार और चापाकलों को दुरुस्त कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:52 PM

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भालूपानी पंचायत के जाहिरडीह गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पेयजल समस्या को लेकर बैठक की. बैठक कानू सोय की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्रामीणों ने बताया कि गांव की जलमीनार एवं चापाकल एक साल से खराब है. इसकी जल्द मरम्मत करायी जाये. हमलोग नदी के चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि यहां सोलर आधारित जलमीनार आधा अधूरा ही निर्माण हुआ है. पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद यहां कम फीट की डीप बोरिंग की गयी है. इस कारण पानी का जलस्तर भी काफी नीचे है. पानी ठीक से नहीं चढ़ रहा है. इससे ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र झारखंड के आंदोलनकारियों का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है. अलग राज्य बना मगर इस क्षेत्र का आज तक विकास नहीं हुआ. नेताओं ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है. सभी समस्याओं को जानने के बाद कानू सोय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पीएचडी के एसडीओ से मिलकर समस्या को दूर की जायेगी. सभी खराब नलकूपों को दुरुस्त करा दिया जायेगा. इस मौके पर राउतु सोय, मनोज सोय, बागुन सोय, मोनू सोय, कैरा सोय, दिनेश सोय, संतलाल सोय, राजनाथ सोय, शुरू सोय, शुकुरमणि सोय, लेम्बो सोय, माकी सोय, गुरुवारी सोय, श्रीमती सोय, तुरी सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version