मजदूरी ने की शिकायत, समय पर नहीं मिलती मजदूरी

मनरेगा लोकपाल शहबान शेख ने घाघरा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 9:00 PM

घाघरा मनरेगा लोकपाल शहबान शेख ने घाघरा प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व लोकपाल ने प्रखंड के चपका पंचायत में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में लोकपाल ने लाभुक मुन्ना उरांव, राजमुनी देवी व विष्णु उरांव का कूप निर्माण तथा लाभुक मोहन साहू का आम बागवानी को देखा. इस दौरान लोकपाल ने लाभुक मुन्ना उरांव के योजना स्थल पर जॉब कार्ड व मस्टर रोल नहीं पाया. वहीं लाभुक मोहन साहू के आम बागवानी में घासफुस पाया. जिसपर लोकपाल ने सुधार करने का निर्देश दिया. वहीं योजना स्थल पर मजदूरी कर रहे मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी भुगतान समय पर नहीं होने की शिकायत की. बताया कि वे लोग रोजाना मनरेगा की योजना में मजदूरी कर रहे हैं. परंतु समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं मिल रहा है. जिसपर लोकपाल ने मौके पर मौजूद बीपीओ को समय पर मजदूरों का मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में लोकपाल ने प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में मनरेगा से संचालित पुरानी एवं नई योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में मनरेगा की कुल 4255 नई एवं पुरानी योजनाएं ऑनगोइंग है. जिसमें 34 आंगनवाड़ी, 11 वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान, 2334 आम बागवानी, 809 सिंचाई कूप, 91 गाय शेड, 15 सुकर शेड, 05 मुर्गी शेड, 11 दीदी वाड़ी, 27 तालाब, 38 डोभा, 43 टीसीबी, 22 शोकपीट, 40 वाटर हार्वेस्टिंग, 55 वर्मी कंपोस्ट, 12 पोषण वाटिका, 14 अमृत सरोवर, 04 मेढ़बंदी, 02 मिट्टी मोरम सड़क, 15 कच्चा नाला, 05 भूमि समतलीकरण समेत अन्य योजनाएं ऑनगोइंग है. जिसपर लोकपाल ने सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा के क्रम में लोकपाल ने अभिलेख व सेवन रजिस्टर का संधारण नहीं पाया. जिसपर लोकपाल ने नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह के अंदर पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं का अभिलेख व सेवन रजिस्टर का संधारण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा योजनाओं का क्रियान्वयन मनरेगा एक्ट के तहत करने तथा योजना में अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर बीपीओ बेबी कुमारी समेत एइ, जेइ, पंस, रोसे समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version