सीट रिजर्व होने के बावजूद श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आ रही हैं खाली
लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड लोग को अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से कम आ रहे हैं.
रांची : लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे झारखंड लोग को अब श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से कम आ रहे हैं. लोग झारखंड सरकार के कंट्रोल रूम में फोन कर अपनी सीट रिजर्व तो करा ले रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उक्त ट्रेनों में सवार नहीं हो रहे हैं. रविवार को मुंबई से रांची आयी एक ट्रेन में 11 सौ की जगह सिर्फ 200 लोग ही आये. इस बाबत परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा कि वर्तमान स्थिति में जो भी झारखंड के लोग दूसरे प्रदेशों में किसी वजह से फंसे हुए हैं, उन्हें लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी जा रही है, लेकिन ट्रेनों की सीटें काफी संख्या में खाली रह जा रही हैं.
इसकी वजह है कि लोग अब रेगुलर चलने वाली फ्लाइट, श्रमिक स्पेशल के अलावा अन्य ट्रेन और सड़क मार्ग से वाहन रिजर्व कर आ रहे हैं. परिवहन विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, प्रतिदिन रेगुलर फ्लाइट से 1600 से 1700 लोग झारखंड आ रहे हैं.
वहीं श्रमिक स्पेशल के अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनों से करीब 1200 और सड़क मार्ग से प्रतिदिन 1800 से 1900 लोग झारखंड आ रहे हैं. इसलिए अब संभावना कम हो गयी है कि श्रमिक स्पेशल में फुल ट्रेन का पैसेंजर मिलेगा. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके अब भी जो लोग दूसरे राज्यों से वापस झारखंड आना चाह रहे हैं, उनके लिए ट्रेन की व्यवस्था की जा रही है.
posted by : sameer oraon