13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में चुनाव का बड़ा मुद्दा बनेगा ‘नौकरी और रोजगार’? क्रेडिट वॉर के बीच अब दूसरे नेता भी दे रहे गारंटी..

बिहार में चुनाव का बड़ा मुद्दा इसबार नौकरी और रोजगार भी बन सकता है. जानिए किस तरह नेता गारंटी दे रहे हैं..

नौकरी और रोजगार अब बिहार का बड़ा सियासी मुद्दा बनता दिख रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के इसपर अपने-अपने दावे हैं. वहीं एनडीए और महागठबंधन के अलावा अब अन्य नेताओं की ओर से भी अब रोजगार चुनाव प्रचार का मुद्दा बनाया जा रहा है. बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद नौकरी और रोजागार को लेकर अब तरह-तरह के वायदे भी युवाओं के बीच किए जा रहे हैं. जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव भी अब रोजगार की गारंटी का ऐलान लोगों के बीच जाकर कर रहे हैं.

नौकरी और रोजगार बनेगा चुनावी मुद्दा..?

भाजपा ने मोदी की गारंटी का नारा दिया है और चुनाव के प्रचार-प्रसार में प्रधानमंत्री समेत अन्य नेता उतर गए हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मुकाबला होना है. पिछली बार की तरह ही जदयू फिर एकबार एनडीए का हिस्सा बनकर चुनाव के मैदान में उतर रही है. एनडीए में घटक दलों की संख्या इसबार बढ़ी है. वहीं विपक्षी खेमे ने भी तैयारी तेज कर दी है. राजद गठबंधन को लीड कर रहा है. तेजस्वी यादव इसबार चुनाव में और अधिक उर्जा के साथ मैदान में उतर रहे हैं. वहीं नौकरी और रोजगार बिहार में बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है.

बिहार में नौकरी को लेकर क्रेडिट वॉर

बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ और जदयू के साथ भाजपा की सरकार बनी. राजद अब विधानसभा में विपक्षी पार्टी है. तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. वहीं जब जदयू और राजद ने मिलकर महागठबंधन की सरकार बनायी तो इस दौरान शिक्षकों समेत अन्य विभागों में बहाली की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी रही. कार्यक्रम आयोजित करके नियुक्त पत्र बांटे गए. इस दौरान राजद ने नौकरी व रोजगार मामले को लेकर तेजस्वी यादव का भी खूब प्रचार किया. वहीं सरकार बदलने के बाद तेजस्वी यादव भी खुलकर इन भर्तियों का क्रेडिट लेने लगे. जबकि जदयू ने नीतीश कुमार को इसका श्रेय दिया है. दोनों खेमों के अपने-अपने दावे जारी हैं.

राजद ने तेजस्वी को दिया श्रेय..

पूरा राजद कुनबा पिछली महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में दी गयी नौकरियों का श्रेय तेजस्वी यादव को देकर इसे बड़ा मुद्दा बना चुका है. जदयू बैनर-पोस्टर तक लगाकर इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया.रैली में भी अब दोनों खेमे इसे लेकर दावे करते हैं. वहीं अब जाप पार्टी के नेता पप्पू यादव भी लोगों के बीच जाकर रोजगार देने का वादा करते दिख रहे हैं.

अब पप्पू यादव भी दे रहे गारंटी..

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पूर्णिया में 9 मार्च को महारैली करने जा रहे हैं. इन दिनों प्रणाम पूर्णिया कार्यक्रम के तहत क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खुले मंच से पप्पू यादव ने कहा कि रोजगार आज प्रमुख समस्या है, इसलिए अगर मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो मैं हर साल 10 हजार परिवार को रोजगार दूंगा. पप्पू यादव ने इसकी गारंटी भी ली. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का हर गरीब का बच्चा जो मैट्रिक कर लिया हम से मिले, उसकी मदद करेंगे हम उसको आगे बढ़ाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें