पश्चिम बंगाल : भाजपा अधिवेशन में बोले जेपी नड्डा, वो दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी बनेगी हमारी सरकार

पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई. ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी हम सत्ता में आएंगे.

By Shinki Singh | February 17, 2024 6:38 PM

दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रोड मैप रखा है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई. ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी हम सत्ता में आएंगे.लोकसभा चुनाव में जनता हमें जीत दिलायेगी और हम बंगाल में भी अपना परचम लहराएंगे. नड्डा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, ‘‘हमें 370 से अधिक सीट हासिल करनी हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 सीट का आंकड़ा पार करना है.

2014 में पांच राज्यों में थी भाजपा की सरकार

अपने संबोधन में, नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में पांच राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन फिलहाल 12 राज्यों में भाजपा और 17 राज्यों में राजग सत्तारूढ़ है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2022 में बड़ी जीत के साथ उत्तर प्रदेश में दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता बरकरार रखी, उत्तराखंड में भी पार्टी लगातार दूसरी बार सत्तारूढ हुई और हाल में तीन राज्यों – छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीता.

पश्चिम बंगाल : देउचा-पचामी के भूमि दाताओं को ममता बनर्जी सौंपेंगी नियुक्ति पत्र

बंगाल में भी जीत का परचम लहराएंगे

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 2021 के विधानसभा चुनावों में 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई है.उन्होंने दावा किया कि पार्टी अगली बार राज्य में सत्ता में आएगी.उन्होंने कहा कि पार्टी पहली बार असम सहित कई पूर्वोत्तर राज्यों में सत्ता में आई और तेलंगाना में उसका मत प्रतिशत दोगुना हो गया. दक्षिण भारत में पार्टी की मौजूदगी सीमित होने के तर्क को खारिज करते हुए, नड्डा ने कहा,भाजपा का चुनाव चिह्न हर जगह है. यह एक अखिल भारतीय पार्टी है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावट को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है.

पश्चिम बंगाल : भाजपा अधिवेशन में बोले जेपी नड्डा,वो दिन दूर नहीं जब बंगाल में भी बनेगी हमारी सरकार

Next Article

Exit mobile version