14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kachchatheevu Island: द्वीप पर कोई रहता है क्या? कच्चातिवु पर बोले दिग्विजय, जयराम ने PM MODI के आरोपों को बताया निराधार

Kachchatheevu Island: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातीवु द्वीप का मुद्दा छेड़ दिया है. जिससे कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है. पीएम मोदी ने द्वीप को लेकर लगातार अपनी रैलियों में कांग्रेस पर हमला बोलते रहे हैं. इधर इस मुद्दे पर दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है.

Kachchatheevu Island: कच्चातिवु द्वीप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मीडियावालों से बात करते हुए कहा, मैं पूछना चाहता हूं उस द्वीप पर कोई रहता है क्या?

पीएम मोदी के आरोप निराधार : जयराम रमेश

कच्चातीवु द्वीप पर पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यह तमिलनाडु चुनाव का विषय नहीं है. हमारे पीएम और विदेश मंत्री इसे एक विषय बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे जो कुछ भी कह रहे हैं वह निराधार है. बेरोजगारी, महंगाई और हमारे संविधान पर हमला वास्तविक मुद्दे हैं और वे इसके बारे में बात नहीं करते हैं. वे जानते हैं कि उन्हें तमिलनाडु में शून्य सीटें मिलेंगी.

पीएम मोदी ने कच्चातीवु द्वीप को श्रीलंका को सौंपने के लिए कांग्रेस को ठहराया दोषी

केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 1974 में इस छोटे से द्वीप को श्रीलंका को सौंपने के लिए कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातीवु मुद्दे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधते हुए कहा कि इसे सौंपना देश के रणनीतिक हितों को नुकसान पहुंचाने में दोनों पार्टियों की मिलीभगत को दर्शाता है. उन्होंने तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल द्रमुक पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लिप्त होने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के फैसले से मछुआरों को हुआ भारी नुकसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कच्चातीवु को सौंपे जाने पर हालिया सार्वजनिक जानकारी इस बात की ओर इशारा करती है कि कैसे कांग्रेस और द्रमुक हमारे रणनीतिक हितों और हमारे मछुआरों को नुकसान पहुंचाने में शामिल थे. कोई आश्चर्य नहीं कि इस बार, चेन्नई द्रमुक और कांग्रेस को खारिज करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

कांग्रेस ने कच्चातीवु को संवेदनहीनता से श्रीलंका को दे दिया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1974 में तत्कालीन कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा इस द्वीप को श्रीलंका को सौंपे जाने को लेकर हाल में कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने मीडिया की एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया था कि नये तथ्यों से पता चला है कि कांग्रेस ने कच्चातीवु को संवेदनहीनता से श्रीलंका को दे दिया. प्रधानमंत्री ने मुद्दे को लेकर द्रमुक पर भी निशाना साधा था.

Also Read: कोयंबटूर में बोले पीएम मोदी, NDA सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें