20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौंकाता रहा है बिहार के कटिहार का चुनाव परिणाम, सीमांचल की इस लोकसभा सीट का जानिए पूरा इतिहास..

बिहार के कटिहार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. जानिए इस सीट का क्या है इतिहास..

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को होना है. इस चरण में बिहार की 5 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे. भागलपुर, बांका, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया लोकसभा के प्रत्याशियों के भाग्य इस दिन ईवीएम मशीन में बंद हो जाएंगे. सियासी दलों व गठबंधन की ओर से इन पांच सीटों के मुकाबले को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं और अपने-अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील नेता कर रहे हैं. सीमांचल के कटिहार संसदीय सीट की लड़ाई भी इसबार बेहद दिलचस्प है.

कटिहार में NDA और महागठबंधन की लड़ाई!

कटिहार संसदीय सीट सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में सुर्खियों में बना रहता है. इसबार भी इस सीट की लड़ाई दिलचस्प बनी हुई है.मौजूदा समय मे बनी चुनावी परिदृश्य की बात करें तो यहां एनडीए और महागठबंधन के बीच ही सीधा मुकाबला होने के आसार हैं. एनडीए की बात करें तो कटिहार सीट इसबार भी जदयू के खाते में गयी है और मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी को ही जेडीयू ने फिर से मैदान में उतारा है. जबकि महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में गयी और कांग्रेस ने कटिहार से पांच बार सांसद रहे तारिक अनवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. कटिहार सीट पर कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. बसपा समेत कई अन्य दलों के उम्मीदवार व निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना-अपना भाग्य इसबार आजमा रहे हैं.

पिछले चुनाव में भी टकराए दुलाल व तारिक

कटिहार संसदीय सीट पर कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा जीतती रही है. इस सीट पर समाजवादियों का भी कब्जा होता रहा है. इस सीट की खास बात यह भी है कि यहां अल्पसंख्यक मतदाता निर्णायक भूमिका में होते है. 2019 में जदयू ने भाजपा से ये सीट अपने पास ली थी और जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी यहां से जीते थे. पिछले चुनाव में तारिक अनवर को ही दुलाल चंद्र गोस्वामी ने हराया था. दोनों उम्मीदवारों को 5 लाख से अधिक वोट मिले थे. दुलाल चंद्र गोस्वामी को 559423 वोट मिले थे. जबकि तारिक अनवर को 502220 वोट मिले थे. इस बार भी जदयू से दुलाल चंद गोस्वामी ही मैदान में हैं जबकि छठी बार जीत के प्रयास में कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर मैदान में हैं.

ALSO READ:

Bihar Weather: बिहार में मतदान के दिन गर्मी का क्या रहेगा हाल ? भीषण लू के बीच 5 जिलों की वेदर रिपोर्ट आयी…

कांग्रेस, समाजवादियों व भाजपा का रहा है कब्जा

इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का अधिक समय तक कब्जा रहा है. आजादी के बाद से अब तक करीब आठ बार कांग्रेसियों का इस सीट पर कब्जा रहा है. जबकि तीन बार भाजपा भी यहां कब्जा जमाया है. इस दौरान समाजवादी भी इस सीट पर कब्जा जमाते रहे हैं. वर्तमान में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही सीधा मुकाबला होने के आसार है. यह अलग बात है कि इस सीट से कई दलीय और निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस सीट पर बहुसंख्यक बनाम अल्पसंख्यक फैक्टर अधिक हावी रहता है. कटिहार लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र है. जिसमें दो सीट कांग्रेस, दो पर भाजपा, एक सीट जदयू व एक सीट भाकपा माले के कब्जे में है.

कटिहार संसदीय क्षेत्र के मतदाता

कटिहार संसदीय क्षेत्र में 1864 मतदान केंद्रों पर कुल 1833009 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 954524 पुरुष तो 878455 महिला मतदाताएं शामिल हैं .अन्य 30 मतदाता भी शामिल हैं.

दोनों खेमों ने झोंकी अपनी ताकत..

कटिहार में एनडीए और महागठबंधन की ओर से ताबड़तोड़ जनसभाएं की जा रही हैं. एनडीए की ओर से गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों जनसभा की. सीएम नीतीश कुमार लगातार जनसभाएं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां रोड शो भी किया है. जबकि महागठबंधन की ओर से राजद व कांग्रेस समेत अन्य दलों के दिग्गज नेता जनसभा आदि कर रहे हैं. दोनों खेमों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

ये रहे कटिहार के सांसद

  • 1957- अवधेश कुमार सिंह-कांग्रेस
  • 1962- प्रिया गुप्ता- पीएसपी
  • 1967- सीताराम केसरी- कांग्रेस
  • 1971- ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव- बीजेएस
  • 1977- युवराज- बीएलडी
  • 1980- तारिक अनवर- कांग्रेस
  • 1984- तारिक अनवर- कांग्रेस
  • 1989- युवराज- जनता दल
  • 1991- मो यूनुस सलीम- जनता दल
  • 1996- तारिक अनवर- कांग्रेस
  • 1998- तारिक अनवर- कांग्रेस
  • 1999- निखिल कुमार चौधरी-भाजपा
  • 2004- निखिल कुमार चौधरी- भाजपा
  • 2009- निखिल कुमार चौधरी- भाजपा
  • 2014- तारिक अनवर- एनसीपी
  • 2019- दुलाल चंद्र गोस्वामी- जदयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें