कोडरमा रेलवे स्टेशन पर कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी, दो यात्रियों से जमकर मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 6 से 7 के बीच कोच अटेंडेंट ने दो यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की है. हालांकि जीआरपी ने घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
विकास कुमार, कोडरमा : कोडरमा रेलवे स्टेशन पर खड़ी शिप्रा एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी देखने को मिली. दरअसल शनिवार रात को प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 और 7 में दो यात्रियों से कोच अटेंडेंट ने जमकर मारपीट की. हालांकि, मामला सामने आने के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 5 अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
इंदौर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन से दो यात्री सुमन कुमार और पंकज कुमार सफर कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक वे दोनों गया से हावड़ा जा रहे थे. लेकिन दोनों के पास कंफर्म टिकट नहीं था. इस दौरान दोनों ने टीटीई से सीट दिलाने का आग्रह किया. इस पर उन्होंने सीट न होने की बात कही. तभी टीटीई के पास खड़े अटेंडेंट ने उनकी बात सुन ली. अटेंडेंट ने उनसे कहा कि कोच संख्या बी-1 और बी-2 में सीट खाली है. आप लोग वहां जाइए हमलोग टीटीई से बात कर सीट उपलब्ध करा देंगे.
कुछ देर बाद वे उन दोनों यात्रियों के पास आकर कहते हैं कि ट्रेन में सीट नहीं है. लेकिन अगर आपको जाना है तो प्रति व्यक्ति 3-3 हजार रूपये लगेंगे. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत टीटीई से की. जिस पर उन्होंने कोडरमा स्टेशन पर उतरने की सलाह दी. इस दौरान में उनका कोच अटेंडेंट से विवाद हो गया. इसी क्रम में ट्रेन कोडरमा रेलवे स्टेशन पहुंची तो वे अपना सामान लेकर उतर गये. उसी वक्त पीछे से 6 से 7 अटेंडेंट ने दोनों पर हमला कर दिया. सभी अटेंडेंट ने दोनों यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर बेल्ट से पीटा और उनका पर्स छीन लिया.
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ अपलोड
मारपीट के बाद दोनों ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से की. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. मारपीट का यह वीडियो स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे एक यात्री ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
Also Read: कोडरमा में 70 प्रतिशत महिला वोटरों ने किया मतदान, जबकि पुरुष मात्र 54.15 प्रतिशत