24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : कोलकाता एयरपोर्ट के बाद निशाने पर राजभवन, ईमेल पर बम से उड़ाने की मिली धमकी

WB News : धमकी भरे मेल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है. नबान्न, म्यूजियम को भी मेल भेजा गया है.कथित तौर पर इन सभी जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजे गए थे. मेल मिलते ही लालबाजार की खुफिया शाखा ने जांच शुरू कर दी है.

WB News : पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट के बाद अब निशाने पर राजभवन (Raj Bhavan) है. सूत्रों के मुताबिक राजभवन समेत कई जगहों पर धमकी भरे मेल भेजे गए है. प्रधानमंत्री मोदी 2 मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे. उसके पहले ऐसी धमकी भरे मेल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है. नबान्न, म्यूजियम को भी मेल भेजा गया है.कथित तौर पर इन सभी जगहों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजे गए थे. मेल मिलते ही लालबाजार की खुफिया शाखा ने जांच शुरू कर दी है.

दमदम हवाईअड्डे पर तीन दिन के अंदर दो बार मिली थी धमकी

पिछले हफ्ते दमदम हवाईअड्डे पर तीन दिन के अंदर दो बार बम की धमकी दी गई थी. हालांकि, तलाशी से कुछ पता नहीं चला. इससे पहले कोलकाता के मशहूर स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. उनकी जांच में पता चला कि ये मेल फर्जी थे. वहीं, मंगलवार को राजभवन, नबन्ना, म्यूजियम के अलावा राष्ट्रपति के सचिव को भी धमकी भरे मेल भेजे गए थे. इन जगहों पर ही नहीं बल्कि कई सरकारी दफ्तरों में भी धमकी भरे मेल भेजे गए हैं. इसके अलावा बिहार और दिल्ली के अधिकारियों को भी ऐसे मेल मिले हैं. पुलिस भेजने वाले की जांच कर रही है.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

पुलिस ने कहा मेल है फर्जी

लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, मेल का संदेश कुछ इस तरह है- हम एक उग्रवादी समूह हैं, जिसका नाम टेरराइजर्स 111 है. हमने आपके आवास के अंदर विस्फोटक रखे हैं. गौरतलब है कि इस संबंध में कोलकाता के स्कूलों को भी मेल भेजा गया था. पुलिस ने सभी पहलुओं की जांच की और कहा कि मेल फर्जी थे. माना जा रहा है कि इस साल के मेल भी ऐसे ही होंगे. हालांकि, सावधानियां भी बरती गई हैं. राजभवन, नबान्न जैसे हाई सिक्योरिटी जोन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Amit Shah : एसएसएसी मामले में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना,बंगाल में नौकरी के लिये भी देनी होती है रिश्वत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें