Bihar News: लखीसराय में वांटेड नक्सली प्रदीप साव धराया, अपहरण कांड के बाद दो साल से पुलिस को थी खोज

Bihar News: लखीसराय में पुलिस ने एक वांटेड नक्सली को पकड़ा है. छापेमारी के दौरान दो साल से फरार नक्सली पकड़ा गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 24, 2024 2:28 PM
an image

Bihar News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट किया है. नक्सल प्रभावित जिलों में भी लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में लखीसराय में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी के दौरान एक वांटेड नक्सली को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. गिरफ्तार वांटेड को जेल में बंद हार्डकोर नक्सलियों का सहयोगी बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली प्रदीप कुमार साव पर लखीसराय में कई केस भी दर्ज हैं. वो विगत 2 साल से फरार चल रहा था.

छापेमारी के दौरान धराया वांटेड नक्सली

लखीसराय पुलिस व एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए वांटेड नक्सली प्रदीप कुमार साव को गिरफ्तार किया है. वह दो साल से फरार चल रहा था. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी नक्सल प्रभावित/ग्रामीण व शहरी क्षेत्र आदि में लगातार नक्सलरोधी अभियान चलाया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) को नक्सली गतिविधि की गुप्त सूचना मिली और इसे लखीसराय पुलिस अधीक्षक से साझा किया गया. जिसके बाद एएसपी अभियान के नेतृत्व में 23 मार्च को एसएसबी बन्नुबगिचा और चानन थाना व जिला पुलिस बल की टीम ने चानन थाना के महुलिय क्षेत्र में छापामारी की.

पुलिस को देखकर भागने का किया प्रयास

एएसपी अभियान मोती लाल ने प्रेस वार्ता करके बताया कि महुलिया क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध दिखी. सुरक्षाबलों को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की गयी. बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप कुमार साव, पिता-रामचंद्र साव बताया जो चानन थाना के महुलिया का रहने वाला है.

हार्डकोर नक्सलियों के लिए करता रहा काम

एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार प्रदीप कुमार साव हार्डकोर नक्सली अरविंद यादव और गिरफ्तार नक्सली अर्जुन कोड़ा व बालेश्वर कोड़ा का मुख्य सहयोगी और समर्थक रहा है. वह पुलिस बल के मुवमेंट की सूचना आगे देता था और नक्सलियों को जरुरत के सामानों की आपूर्ति करता था. बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप कुमार साव दो साल से फरार चल रहा था. वर्तमान में झारखंड में इसके होने की सूचना थी.

अपहरणकांड के बाद पुलिस को थी खोज

एएसपी अभियान ने बताया कि गिरफ्तार प्रदीप कुमार साव पर पूर्व में मामले भी दर्ज हैं. चानन थाना कांड संख्या 13/22 में वो आरोपित है. उसपर कई धाराओं में केस दर्ज हैं. 16 जनवरी 2022 के इस कांड के अंतर्गत नक्सलियों ने चानन के महुलिया गांव निवसी रामजी यादव और उनके बेटे धर्मवीर उर्फ कुमकुम का अपहरण कर लिया था. इस कांड में प्रदीप कुमार साव भी शामिल था. पुलिस दबिश के कारण नक्सलियों ने दोनों अपहृतों को रिहा कर दिया था.

Exit mobile version