15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में 12 से 22 मई तक लॉकडाउन, कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला

Telangana, Cabinet meeting, Lockdown : हैदराबाद : कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर 12 मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. यह फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है.

हैदराबाद : कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर 12 मई से 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है. यह फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है.

मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के नेतृत्व की सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन का एलान किया है. यह लॉकडाउन 12 मई से 22 मई तक लागू रहेंगे. लॉकडाउन को लेकर पूर्ण दिशा-निर्देश जल्द ही जारी किये जायेंगे.

लॉकडाउन के दौरान सुबह छह बजे से 10 बजे तक मात्र चार घंटों की छूट दी गयी है. मालूम हो कि देश में कोरोना के दैनिक नये मामले 3,29,517 पिछले 24 घंटों में सामने आये हैं. वहीं, कोरोना महामारी के कारण इस दौरान 3879 लोगों की मौत हुई है.

इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया था कि तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यव्यापी तालाबंदी के पेशेवरों और विपक्षों के साथ मंगलवार को दोपहर दो बजे प्रगति भवन में आयोजित की जायेगी. तेलंगाना के सीएमओ ने बताया कि पूर्ण लॉकडाउन लगाने के पक्ष में निर्णय लिया.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कुल पॉजिटिविटी रेट 17.83 फीसदी दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के दैनिक नये मामले चार लाख से कम आ रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में करीब 3,56,082 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. तेलंगाना में 12 से 22 मई तक लॉकडाउन तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें