खूंटी में बोले राजनाथ सिंह, PM मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 22,500 छात्रों को सुरक्षित लाया भारत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खूंटी में सभा को संबोधित करते हुए रसिया यूक्रेन वॉर की कहानी वहां पर मौजूद लोगों के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी की वजह से वहां पर फंसे 22,500 भारतीयों को बचा लिया गया.

By Sameer Oraon | April 23, 2024 10:23 PM
an image

खूंटी : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद एनडीए गठबंधन की ओर से खूंटी में एक जनसभा का आयोजन हुआ. जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए रसिया यूक्रेन वॉर की कहानी वहां पर मौजूद लोगों के साथ साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी की वजह से वहां पर फंसे 22,500 भारतीयों को बचा लिया गया.

खूंटी में क्या कहा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खूंटी में आयोजित एनडीए गठबंधन की एक जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने मौजूद लोगों को बताया कि कैसे पीएम मोदी की वजह से साढ़े 4 घंटे रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध रूक गया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो साल से रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई जारी है. दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी चल रही है. जब इस लड़ाई की शुरुआत हुई तो हमें पता चला कि भारत के भी कई छात्र-छात्राएं वहां पर फंसे हुए हैं.

Also Read: खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने दाखिल किया नामांकन

यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के माता पिता थे परेशान

यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के माता पिता परेशान थे. इसके बाद मैंने पीएम मोदी से मुलाकात कर वहां पर फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करने का आग्रह किया. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की और सारी बातों से उन्हें अवगत कराया. इसके बाद साढ़े 4 घंटे तक युद्ध रूक गये और 22,500 छात्र-छात्राओं को वापस भारत लाया गया.

भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने किया नामांकन

इससे पहले भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने एक रोड शो किया. जहां कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद थी.

ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खूंटी में हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, बोले-ऐसे भी सीएम रहे हैं जो आज सरकारी मेहमान हैं

Exit mobile version