Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में बैरकपुर संसदीय क्षेत्र कभी वाममोर्चा का गढ़ हुआ करता था. कालांतर में यह सीट तृणमूल और उसके बाद भाजपा के खाते में आई. हिंसक राजनीति के लिए फिलहाल यह क्षेत्र अधिक जाना जाता है. अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के वापस भाजपा में शामिल हो जाने के बाद इस सीट पर बेहद कड़े मुकाबले की संभावना है. तृणमूल और भाजपा उम्मीदवारों को यहां जमीनी स्तर की राजनीति के लिए जाना जाता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में जनता का साथ किसे मिलता है.
बैरकपुर में पार्थ भौमिक, अर्जुन सिंह और देवदूत घोष के बीच है चुनावी जंग
अर्जुन सिंह का दावा है कि बंगाल में 35 सीटें भाजपा पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता बंगाल में बेहद सक्रिय हैं. संदेशखाली जैसी घटनों राज्य में सर्वत्र हो रही हैं. कुछ दिख रही हैं कुछ नहीं. इस बार का चुनाव इसी मुद्दे पर लड़ा जा रहा है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीएमसी ने मंत्री पार्थ भौमिक को उम्मीदवार बनाया है.पार्थ भौमिक ने कहा कि नैहाटी के लोग किसे जितायेंगे यह नैहाटी के लोग तय करेंगे. वह क्या ज्योतिषी हैं? उन्हें किसी वाहिनी की जरूरत नहीं. देवदूत घोष का भी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जारी है.
हम शिक्षकों की नौकरी नहीं जाने देंगे : ममता
बैरकपुर लोकसभा सीट के 2014 व 2019 के चुनाव का परिणाम
बैरकपुर में 2014 लोकसभा चुनाव में तृणमूल के दिनेश त्रिवेदी को 479,206 वोट के साथ जीत मिली थी. उन्हें 45.59 फीसदी मत मिले थे. सीपीआईएम की सुभाषिनी अली को 272,433 वोट के साथ 25.92 फीसदी मत मिले थे. भाजपा के रुमेश कुमार हांडा को 230,401 वोट के साथ 21.92 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस के सम्राट तोपदार को 30,491 वोट के साथ 2.90 फीसदी मत मिले थे. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के अर्जुन सिंह ने टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी को हराकर 14,857 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. अर्जुन सिंह को 4,72,994 वोट मिले थे. अर्जुन सिंह को 42.82 फीसदी मत मिले थे. सीपीआईएम की गार्गी चटर्जी को 1,17,456 वोट के साथ 10.63 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस के मोहम्मद आलम को 15,746 वोट के साथ 1.43 फीसदी मत मिले थे. नोटा में 12,678 मत मिले थे.
2014 व 2019 के चुनाव में किसे कितना प्रतिशत मिला वोट
2019 के संसदीय चुनाव में तृणमूल, भाजपा, सीपीएम और कांग्रेस को क्रमशः 41.48%, 42.82%, 10.63% और 1.43% वोट मिले, जबकि 2014 के संसदीय चुनाव में तृणमूल, भाजपा, सीपीएम और कांग्रेस को 45.59%, 25.92%, 21.92% और 2.9% वोट मिले.
बैरकपुर लोकसभा सीट पर एक नजर
2011 की जनगणना के अनुमान के अनुसार, कुल 1927596 जनसंख्या में से 16.78% ग्रामीण और 83.22% शहरी आबादी है. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 16.14 और 1.44 है. 2021 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 1494125 मतदाता और 2061 मतदान केंद्र हैं. बैरकपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बौद्ध 0.06%, ईसाई 0.27%, जैन 0.04%, मुस्लिम 25.82%, एससी 21.7%, एसटी 2.6% और सिख 0.09% हैं.
बैरकपुर में 7 विधानसभा क्षेत्र
- आमडांगा – तृणमूल – रफीकुर रहमान
- बीजपुर- तृणमूल – सुबोध अधिकारी
- नैहाटी – तृणमूल – पार्थ भौमिक
- भाटपाड़ा – भाजपा – पवन कुमार सिंह
- जगदल – तृणमूल – सोमनाथ श्याम
- नोआपाड़ा – तृणमूल – मंजू बसु
- बैरकपुर – तृणमूल -राज चक्रवर्ती
मतदाताओं के आंकड़े
- कुल मतदाता : 1433276
- पुरुष मतदाता : 739354
- महिला मतदाता : 693893
- थर्ड जेंडर : 000029