Lok Sabha Election 2024:असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से दाखिल किया नामांकन, BJP की माधवी लता से है टक्कर

Lok Sabha Election 2024: एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है. हैदराबाद सीट से ओवैसी को बीजेपी की माधवी लता टक्कर दे रही हैं.

By Pritish Sahay | April 19, 2024 6:04 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. आज यानी शुक्रवार को दल के साथ ओवैसी नामांकन दाखिल करने पहुंचे. हैदराबाद AIMIM का गढ़ माना जाता है. बीते चार बार से ओवैसी यहां से सांसद हैं. इससे पहले छह बार लगातार उनके पिता यहां से सांसद थे. वहीं, इस बार हैदराबाद से ओवैसी को कड़ी टक्कर मिल सकती है. ओवैसी के खिलाफ इस बार बीजेपी नें माधवी तला को अपना उम्मीदवार बनाया है. अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहन वाली माधवी लता जोर शोर से प्रचार कर रही है. हाल ही में रामनवमी पर उनके एक वीडियो पर जमकर बवाल भी हुआ था. गौरतलब है कि तेलंगाना में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

40 साल से हैदराबाद में AIMIM का दबदबा

हैदराबाद लोकसभा सीट ओवैसी का गढ़ माना जाता है. पिछले 40 साल से AIMIM का यहां दबदबा रहा है. 1984 में पहली बार सुल्तान सलाउद्दीन ओवैसी निर्दलीय चुनाव जीते थे. उसके बाद से 1999 तक वो वहां से लगातार सांसद चुने गए. साल 2004 में सलाउद्दीन ओवैसी के निधन के बाद उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी पहली बार लोकसभा चुनाव हैदराबाद की सीट पर लड़कर जीते. इसके बाद से लगातार ओवैसी यहां से सांसद हैं.

माधवी लता ओवैसी को दे रही हैं टक्कर

रामनवमी यात्रा के दौरान हैदराबाद की मस्जिद पर कथित तौर पर तीर चलाने का नाटक करने वाले वीडियो पर माधवी लता ने ओवैसी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि वीडियो रामनवमी का था. हम राम बाण के साथ भगवान राम की पूजा करते हैं. हम भगवान राम से प्रार्थना कर रहे थे ऐसे में मस्जिद कहां से आ गई? उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने में माहिर असदुद्दीन ओवैसी अब भड़काऊ वीडियो बनाने लगे हैं. पीएम मोदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

कौन हैं ओवैसी को टक्कर देने वाली माधवी लता

बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता हैदराबाद से ओवैसी को टक्कर दे रही है. माधवी तला बीजेपी उम्मीदवार होने के साथ-साथ विरिंची अस्पताल की चेयरपर्सन भी हैं. हालांकि एक्टिव पॉलिटिक्स से उनका सीधा नाता कभी नहीं रहा है. लेकिन अपने हिंदूवादी बयानों को लेकर वो अक्सर चर्चा में रहती है. माधवी तला एक बिजनेस वुमन हैं. वो भरतनाट्यम नृत्यांगना भी रही हैं. अपने कॉलेज के दिनों में वो  एनसीसी कैडेट भी रही थी. तीन के खिलाफ अभियान के लिए भी उन्हें जाना जाता है. 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, तीसरे चरण में 7 मई को होगी वोटिंग

Exit mobile version