Lok Sabha Election 2024: ‘पांच लाख से ज्यादा वोटो से जीतूंगा…’ नागपुर में गरजे गडकरी
Lok Sabha Electio 2024: बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सभा में जिस तरह भीड़ जुटी है उसे देखकर तो यही लगता है कि इस बार चुनाव ज्यादा वोटों से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह चुनाव 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतूंगा.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की ऐलान हो गया है. राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार करने में लगे है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा मैंने जातिवाद खत्म करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि नागपुर मेरा परिवार है. आप मेरे हैं और मैं आपका हूं. गडकरी ने कहा कि मैं जातिवाद नहीं करूंगा, सांप्रदायिकता नहीं करूंगा. उन्होंने सबका साथ, सबका विकास पर जोर देते हुए कहा कि मै सबके लिए काम करुंगा. गडकरी ने कहा कि बाबा साहेब बीआर अंबेडकर का संविधान हमारी आत्मा है. हम समाज में समानता स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: संविधान बदलने का सवाल ही नहीं- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी का लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास, वही हमारा मिशन है. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि संविधान बदलने का सवाल ही नहीं उठता. गडकरी ने कहा कि जिन्होंने 80 बार संविधान तोड़ा. आपातकाल के दौरान हमारे बारे में दुष्प्रचार फैलाया. उसके बाद भी जब वे नहीं समझा पाते तो लोगों को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं.
Lok Sabha Election 2024: पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीतूंगा- गडकरी
बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि सभा में जिस तरह भीड़ जुटी है उसे देखकर तो यही लगता है कि इस बार चुनाव ज्यादा वोटों से जीतूंगा. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह चुनाव 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतूंगा. गडकरी ने कहा कि आप सभी ने मुझे प्यार दिया है, मैं देश में जो भी काम कर पाया हूं वह आपके प्यार और समर्थन की वजह से ही हूं, जो भी काम कर रहा हूं. उन्होंने इसका श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को दिया.
Lok Sabha Election 2024: सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहना चाहता हूं- गडकरी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वो छोटे से छोटे तरीके से भी लोगों की मदद करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करते रहना चाहते हैं. रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सृजित करना और गरीबी खत्म करने के लक्ष्य के साथ मोदी सरकार काम कर रही है. गौरतलब है कि बीजेपी ने 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए नागपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार गडकरी को उम्मीदवार बनाया है. भाषा इनपुट के साथ
पढ़ें और खबरें
Indian Navy: ऑपरेशन संकल्प के 100 दिन पूरे, नेवी ने सौ से ज्यादा लोगों की बचाई जान