Lok Sabha Election 2024: भाजपा 17 सीटिंग लोकसभा सीटों पर बदलेंगे कई उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024 बिहार मे एनडीए दलो के बीच सीट शेयरिंग अभी बाकी है. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
Lok Sabha Election 2024 बिहार भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा की 17 जीती हुई सीटो पर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया. प्रदेश मुख्यालय मे हुई बिहार चुनाव समिति की बैठक मे हर सीट के लिए आये पांच से छह उम्मीदवारो के नाम पर चर्चा की गयी. चर्चा के बाद हर सीट पर तीन-तीन नाम का पैनल बना कर केद्रीय चुनाव समिति को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक मे हुए मंथन को देखते हुए कई सीटिंग सीटो पर उम्मीदवारो के बदले जाने की प्रबल संभावना है.
सीटों पर बदलेंगे कई उम्मीदवार
बैठक की अध्क्षता प्रदेश अध्क्ष सम्राट चौधरी ने की. इस मौके पर बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री नागेद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह, तारकिशोर पसाद, जनक राम, धर्मशीला गुप्ता सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे.
केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों का नाम
राधामोहन सिंह की जगह बैठक में पूर्व विधायक सह प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल को प्रदेश चुनाव समिति के सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी. विधान परिषद चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारो की सूची पहले ही शीर्ष नेतृत्व को भेजी जा चुकी है. बीजेपी की केद्रीय चुनाव समिति जल्द ही उम्मीदवारो के नाम की घोषणा करेगी. विधान परिषद के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च है.
सीट बंटवारे के बाद होगी उम्मीदवारो की घोषणा
दरअसल बिहार मे एनडीए दलो के बीच सीट शेयरिंग अभी बाकी है. इस मुद्दे पर जल्द ही दिल्ली मे एनडीए दलो की बैठक होनी है. इस बैठक मे सीट बंटवारे पर चर्चा कर उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. इसको देखते हुए बिहार भाजपा अपनी जीती 17 सीटो पर उम्मीदवारो का पैनल तैयार कर रही है.