Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, सहारनपुर से माजिद अली मैदान में

Lok Sabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 16 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा रविवार को कर दी है. यहां देखें पूरी सूची

By Amitabh Kumar | March 24, 2024 1:50 PM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा कर रहीं हैं. इस क्रम में रविवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से उत्तर प्रदेश की 16 सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची पर नजर डालें तो, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.

एक नजर में सूची

  • सहारनपुर से माजिद अली को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • कैराना से श्रीपाल सिंह को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • बिजनौर से विजेंद्र सिंह को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • नगीना (आरक्षित) सीट से सुरेंद्र पाल सिंह को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • रामपुर से जीशान खां को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • संभल से सौलत अली को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • अमरोहा से मुजाहिद हुसैन को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • मेरठ से देववृत्त त्यागी को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • बागपत से प्रवीण बंसल को बसपा का टिकट दिया गया है.
  • बसपा ने गौतम बुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी टिकट दिया है.
  • बुलंदशहर (आरक्षित) सीट से गिरीश चंद्र जाटव को बसपा प्रत्याशी बनाया है.
  • आंवला सीट से आबिद अली को बसपा प्रत्याशी बनाया है.
  • पीलीभीत से अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू को बसपा प्रत्याशी बनाया है.
  • शाहजहांपुर (आरक्षित) सीट से डॉक्टर दोदराम वर्मा को बसपा प्रत्याशी बनाया है.

    Read Also : बिहार में जदयू के 16 उम्मीदवारों की घोषणा, 12 सांसदों को फिर से मिला मौका, देखिए पूरी लिस्ट..

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत यूपी की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर के अलावा नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीटों के लिए मतदान करवाए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version