Lok Sabha Election 2024 : बीएसपी ने जारी की चौथी लिस्ट, जानें कहां से किसे पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की गई है. आप भी देखें लिस्ट

By Amitabh Kumar | April 12, 2024 11:02 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गईं हैं और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहीं हैं. इस क्रम में मायावती की बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी (BSP) ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें पार्टी ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, गोरखपुर और फैजाबाद सहित 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है.

लिस्ट में किस सीट से किसे दी गई टिकट

  • आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बीएसपी ने उम्मीदवार बनाया है.
  • घोसी से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • एटा से मोहम्मद इरफान को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • बस्ती से दयाशंकर मिश्रा को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • गोरखपुर से जावेद सिमनानी को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य को बीएसपी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
  • राबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम को बीएसपी ने टिकट दिया है.

    Read Also : Bihar Politics: बिहार के चुनावी मैदान में मायावती की एंट्री, लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने उतारे चार उम्मीदवार

अब तक 46 उम्मीदवारों की घोषणा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी अब तक 46 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराया जा रहा है जबकि रिजल्ट 4 जून को आएगा. जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, बीएसपी अकेले बल पर उम्मीदवार उतार रही है.

Also Read : Electoral Bonds: बसपा प्रमुख मायावती का इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में बयान, सुप्रीम कोर्ट की तारीफ की

Next Article

Exit mobile version