चतरा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चतरा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया. इससे पहले चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में जनसभा हुई. सीएम चंपाई सोरेन ने एनडीए पर निशाना हुए कहा कि झारखंड में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने केएन त्रिपाठी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
देश व बच्चों के भविष्य को लेकर करें वोट
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन से पहले आयोजित जनसभा से कुछ लोगों के साथ प्रत्याशी केएन त्रिपाठी समाहरणालय पहुंचे, जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष पर्चा दाखिल किया. प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा दस वर्षों के कुशासन को भूलाने में लगी हुई है. भाजपा ने चुनाव की घोषणा के पूर्व 400 पार का नारा देकर जनता को चुनौती दी है. देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. देश व अपने बच्चों के भविष्य के लिए इंडिया गठबंधन को वोट करें. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
नामांकन से पहले जनसभा का आयोजन
झारखंड की चतरा संसदीय सीट के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन को लेकर चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता, लातेहार विधायक बैजनाथ राम, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई उपस्थित थे. नामांकन जनसभा में महागठबंधन के काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता पहुंचे और शक्ति का प्रदर्शन किया.
जनसभा को इन्होंने भी किया संबोधित
जनसभा को बड़कागांव विधायक, लातेहार विधायक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्रनाथ बैठा, बिट्टू सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे, झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, राजद प्रदेश महासचिव अरूण कुमार यादव, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, राजद नेता रंजन यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीतेगा इंडिया गठबंधन
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को चतरा संसदीय सीट के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने की गारंटी है. झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीतेगा. एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में भी भाजपा ने 65 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने 25 सीट पर ही रोक दिया. लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है, लेकिन 150 सीट भी पार नहीं कर पायेगी. उन्होंने कहा कि जनसभा में पहुंची भीड़ जीत का परिचय दे रही है.
चंपाई सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान को बचाने व तानाशाह को रोकने का है. भाजपा की अलग ही नीति दिख रही है. सिर्फ झूठ बोल रही है. दस वर्षों तक जनता को ठगने का काम किया है. अच्छे दिन लाने वाले आज भूल गये हैं. हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात जुमला साबित हुई. 15 लाख देने का वादा किया, लेकिन खाते में 15 पैसे भी नहीं आए. 2019 में डबल इंजन की सरकार के दौरान झारखंड में 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे. हमारी सरकार ने 20 लाख ग्रीन कार्ड बना कर दिया. गरीबों का बच्चा नहीं पढ़े, इसलिए रघुवर सरकार ने पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद कराया था.
केएन त्रिपाठी को भारी मतों से विजयी बनाएं
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांव में विकास का कार्य नहीं हुआ. सभी चीजों को बीजेपी निजी कंपनियों के हाथों सौंप रही है. 2014 के पूर्व भाजपा महंगाई का विरोध करती थी, लेकिन सत्ता में आते ही देश में महंगाई बढ़ने लगी. महंगाई से जनता त्रस्त है. हमारी सरकार ने खेतों में सालोंभर सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का काम शुरू किया है. इस बार तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना है. आरक्षण नीति को समाप्त रखने का विचार कर रही है. इसलिए 400 पार की बात कह रही है. भाजपा मुठ्ठीभर पूंजीपतियों के लिए राजनीति कर रही है. महागठबंधन के सभी घटक दल एजुटता का परिचय दे रहे हैं. उन्होंने केएन त्रिपाठी को यहां से भारी मतों से जिताने की अपील की.
Also Read: झारखंड : दुमका में कमल और तीर-धनुष नहीं, आ-सार और उप़ल बाहा की है लड़ाई, पार्टियां कर रही खास तैयारी