Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दुमका में बोले, बीजेपी का साथ देकर नरेंद्र मोदी को बनाएं तीसरी बार पीएम
Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दुमका पहुंचे. उन्होंने कहा कि बीजेपी का साथ देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं.
Lok Sabha Election 2024: दुमका, आनंद जायसवाल-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को झारखंड के दुमका पहुंचे और यहां बीजेपी के दुमका लोकसभा क्षेत्र के बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस डूबती नैया है और भ्रष्टाचार की जननी है. कांग्रेस की तरह झामुमो भी है, जो उनके साथ चल रही है. दोनों ने मिलकर झारखंड को पीछे धकेलने का काम किया है. कांग्रेस जब 2014 के पहले केंद्र में थी, तब कोलगेट, 2 जी स्पेक्ट्रम जैसे कई घोटाले हुए. नक्सलवाद चरम पर था. झारखंड भी राजनीतिक अस्थिरता व नक्सलवाद से जूझ रहा था, लेकिन देश में बीजेपी की सरकार बनी, तो विकास के काम हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का साथ देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं.
भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि देश आज विश्व में 11 वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक पहुंचने की स्थिति में है. झारखंड में 2019 में बीजेपी की सरकार बनी थी, तो यहां भी विकास के काम हुए, लेकिन पिछले चार वर्षों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड को खूब लूटा है. यही वजह है कि राज्य के मुख्यमंत्री को ही जेल जाना पड़ा है.
झारखंड और छत्तीसगढ़ जुड़वा भाई
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि झारखंड और छत्तीसगढ़ जुड़वा भाई हैं. दोनों राज्य का सृजन एक समय हुआ. दोनों की पृष्ठभूमि एक सी है. दोनों राज्य में रहनेवाले लोग एक जैसे हैं. ठीक उसी तरह जैसे जुड़वा भाई होते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ विकास में आगे बढ़ गया और झारखंड विकास में पीछे रह गया. उन्होंने कहा कि आज देश में कोई परिवार ऐसा नहीं है, जिसे केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ न मिला हो. उन्होंने दुमका संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का आह्वान किया.