Lok Sabha Election 2024 : रांची लोकसभा सीट से आज चार प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अब तक कुल 6 लोग भर चुके हैं पर्चा
झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होंगे. इसमें पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा, वहीं बाकी का चुनाव 20 मई, 25 मई और 1 जून को होने वाली है.
रांची लोक सभा सीट से आज कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया( डेमोक्रेटिक) के पंकज कुमार रवि, लोक अधिकार पार्टी के हरिनाथ साहू और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अरशद अयूब ने पर्चा भरा है. इनसे पहले 29 अप्रैल को एसयूसीआई के श्री मिंटू पासवान और 30 अप्रैल को अम्बेडेकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के श्री रामहरि गोप ने नामांकन दाखिल किया है. आपको बता दें कि अबतक कुल 6 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
बीजेपी के संजय सेठ ने नामांकन दाखिल किया
बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ ने आज रांची समाहरणालय में पहुंच कर नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले मोहराबादी मैदान में समर्थकों की भारी भीड़ जमा हुई. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद रैली निकाली गई और फिर समाहरणालय तक गई. संजय सेठ के नामांकन के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा में संजय सेठ के लिए मतदान करने की अपील की. संजय सेठ के नामांकन के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी उनके पक्ष में वोट मांगे.
इंडिया गठबंधन ने यशस्विनी सहाय के ऊपर जताया भरोसा
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को रांची लोस से टिकट दी है. इससे पहले बन्ना गुप्ता, रामटहल चौधरी का नाम चर्चा में था. सुबोधकांत सहाय भी टिकट की रेस में आगे थे लेकिन अधिक उम्र होने की वजह से पार्टी ने उनकी बेटी को मौका दिया. पार्टी सुबोधकांत सहाय को नाराज नहीं करना चाहती थी. इसलिए उनकी बेटी यशस्विनी सहाय को मैदान में उतारा. आपको बता दे झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 13 मई को होने वाले हैं. रांची में 25 मई को चुनाव होने वाले हैं. 25 मई को रांची के साथ धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह और जमशेदपुर में चुनाव होने वाले हैं.