Table of Contents
Lok Sabha Election 2024: रांची संसदीय क्षेत्र में 25 मई को होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन हर स्तर पर अपनी तैयारी करने में जुटा है. रांची में चुनाव कार्य के लिए 18,812 कर्मियों की सूची तैयार की गयी है.
Lok Sabha Election के लिए अन्य जिलों के कर्मियों से भी लेंगे काम
इसमें रांची जिला के 11,705 और अन्य जिलों से 7,107 कर्मियों को शामिल किया गया है. इसमें 4,748 पुलिस कर्मियों को रखा गया है, जिसमें 3,362 रांची जिला से और 1,386 अन्य जिलों के पुलिस कर्मी है. इसके अलावा चुनाव को सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए 407 बीएलओ को जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें 354 रांची जिला और 53 अन्य जिला के शामिल हैं. वहीं, 318 माइक्रो ऑब्जार्बर को भी रखा गया है.
रिम्स निदेशक ने चिकित्सा से जुड़े लोगों से की अपील
रिम्स निदेशक डॉ राज कुमार के संदेश को जिला प्रशासन ने जारी किया है. उन्होंने रांची जिला के चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों से 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. नाश्ता करने से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इससे समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा.
नक्सल प्रभावित इलाके में विशेष चौकसी का आदेश
समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार कक्ष में एसएसपी चंदन सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण 25 मई को रांची में होने वाले चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में ग्रामीण एसपी सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं नक्सल प्रभावित थानों के थाना प्रभारी को विशेष चौकसी करतने का आदेश दिया. पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल के डिस्पैच के दिन क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया गया.
जो दल हमारी मांगें पूरी करेगा, वोट उसी को : मंच
लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर झारखंड मिथिला मंच की बैठक रविवार को यहां हुई. बैठक में मंच के पदाधिकारियों ने मैथिली भाषा भाषी के हितों व मुद्दों पर चर्टा की. सतीश झा की अध्यक्षता ने की. बैठक में सुजीत झा ने कहा कि रांची से जयनगर के बीच प्रतिदिन एक ट्रेन चलाने की मांग की.
रांची से दरभंगा के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग
संजीत झा ने कहा कि रांची से दरभंगा के बीच हवाई सेवा आरंभ करने की भी मांग की गयी थी, लेकिन वो भी पूरी नहीं हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो दल मैथिली भाषा-भाषी व मिथिला वासियों की मांगें पूरा करने का आश्वासन देगा, मैथिली समाज उसी को वोट देगा. बैठक में आनंद शेखर, डा निशिकांत पाठक, कन्हैया झा, अरुण झा, सुनील कुमार, सुजीत झा, प्रवीण कुमार, राजेश खां सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रांची लोकसभा चुनाव को लेकर क्या है जिला प्रशासन की तैयारी, प्रभात खबर से खास बातचीत में डीसी राहुल सिन्हा ने बताया