17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लवली आनंद ने शिवहर लोक सभा से दाखिल किया अपना नामांकन

Lok Sabha Election 2024 शिवहर में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद जदयू प्रत्याशी लबली आनंद ने कहा की शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है. शिवहर की जनता मन बना ली है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना है

सुजीत पाठक, मोतिहारी

Lok Sabha Election 2024 शिवहर लोक सभा से एनडीए उम्मीदवार लवली आनंद अपना नामांकन दाखिल करने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के यहां पहुंची है। जहा उनके साथ छोटे पुत्र अंसुमन आनंद पुत्री सुरभी आनंद भी नामांकन के दौरान समाहरणालय में मौजूद रहे.

जेडीयू उम्मीदवार लबली आनंद अपने काफिले के साथ शिवहर से निकली जो नयागांव के रास्ते मधुबन पकड़ीदयाल होते हुए मोतिहारी पहुंची, बतादें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का मधुबन,चिरैया और ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र के अलावा शिवहर समेत सीतामढ़ी जिला का बेलसंड एवं रीगा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। शिवहर लोक सभा क्षेत्र में पहली बार दो महिलाओं के बीच आमने-सामने की टक्कर है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के तरफ से जदयू की लवली आनंद का सीधा मुकाबला महागठबंधन से राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल से है.

नामांकन दाखिल करने के बाद जदयू उम्मीदवार लबली आनंद ने कहा की शिवहर में कोई लड़ाई नहीं है। शिवहर की जनता मन बना ली है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना है। वही बाहुबली वाले बयान पर बोली की आनंद मोहन जी कलम के सिपाही है।कई पुस्तक उन्हों ने लिखा है। वैसे कौन क्या कह रहा है, यह सुनने का समय कहा है।शिवहर के सभी जाति धर्म के लोग एक जुट हो कर एनडीए को मतदान कर रहे है।

ये भी पढ़ें..

Lok Sabha Election 2024: शांभवी चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए किशोर कुणाल भी मैदान में उतरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें