Lok Sabha Election 2024: यूपी में 15 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की चुनाव की तिथियों की घोषणा कुछ घंटे बाद होनी है. इस बाद यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें करीब 50 लाख युवा मतदाता हैं. युवा मतदाताओं में से 20.40 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे.

By Amit Yadav | March 16, 2024 1:12 PM

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. यूपी में कुल 80 सीटों के लिए चुनाव होना है. कुल 15.29 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए कुल 1.62 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें 1.23 लाख ग्रामीण और 38959 शहरी मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर को पोस्टल बैलेट से घर से ही मतदान की सुविधा देने का फैसला किया है.

82 हजार मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से नजर
इस बार चुनाव आयोग 51 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर ऑनलाइन नजर रखने के लिए वेबकास्टिंग का सहारा लेगा. इस परिधि में कुल 82 हजार मतदान केंद्र आएंगे. ये सभी मतदान केंद्र अतिसंवदेनशनल और संवेदनशील श्रेणी के हैं. अन्य मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराई जाएगी. कोई भी नागरिक सी विजिल एप से आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन की शिकायत कर सकता है. आयोग 100 मिनट में शिकायत का निस्तारण करेगा. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रहेगा. इसके अलावा प्रत्याशियों की सुविधा के लिए सुविधा पोर्टल भी आयोग ने बनाया है. इस पर नामांकन, शपथ पत्र, चुनावी रैलियों की अनुमति ऑनलाइन ली जा सकती है. कोई भी व्यक्ति अपने उम्मीदवारों को जानने के लिए नो योर कैंडीडेट एप का इस्तेमाल कर सकता है.

उत्तर प्रदेश में चुनावी तैयारियों पर एक नजर

-यूपी लोकसभा सीट 80
मतदान केंद्र 1.62 लाख
शहरी 38959
ग्रामीण 1.23 लाख

-यूपी में कुल मतदाता
कुल मतदाता 15.29 करोड़
8.14 करोड़ पुरुष मतदाता
7.15 करोड़ महिला मतदाता
7705 ट्रांसजेंडर
10.50 लाख दिव्यांगजन
24.30 लाख बुजुर्ग मतदाता
31774 मतदाता सौ साल से अधिक के
2.79 लाख सर्विस मतदाता
20.41 लाख युवा पहली बार मतदाता बने
20 से 29 वर्ष के 30 लाख युवा मतदाता

ये भी जानें
वर्ष 2019 में 59.11 प्रतिशत मतदान हुआ था
वर्ष 2014 में एक हजार पुरुषों की तुलना में 824 महिला मतदाता
वर्ष 2019 में एक हजार पुरुषों की तुलना में 848 महिला मतदाता
वर्ष 2024 में एक हजार पुरुषों की तुलना में878 महिला

Next Article

Exit mobile version