Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाओं के नाम, जानिए कहां-कहां से लड़ेंगी चुनाव

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आम चुनाव को लेकर बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. सोलह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा नेता शामिल किया गया है. बीजेपी […]

By Pritish Sahay | March 3, 2024 3:03 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. आम चुनाव को लेकर बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. सोलह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा नेता शामिल किया गया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51, पश्चिम बंगाल में 20, दिल्ली में पांच, गोवा और त्रिपुरा में एक-एक लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. पीएम मोदी खुद वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

28 महिलाओं को पार्टी ने दिया टिकट

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में सात लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने दिवंगत पार्टी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा है. बीजेपी ने मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया है. अमेठी से स्मृ‍ति ईरानी को टिकट मिला है. फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति पार्टी की उम्मीदवार है. लालगंज से नीलम सोनकर को पार्टी ने टिकट दिया है.

Exit mobile version