Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आज यानी मंगलवार को चेन्नई में एक मेगी रोड शो किया. रोड शो में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और दक्षिण चेन्नई, मध्य चेन्नई और उत्तरी चेन्नई के भाजपा उम्मीदवार भी साथ रहे. बता दें, भाजपा ने तमिलिसाई सौंदरराजन को दक्षिण चेन्नई से, जबकि विनोज पी. सेल्वम और आर.सी. पॉल कनगराज को क्रमशः मध्य चेन्नई और उत्तरी चेन्नई से मैदान में उतारा है.
पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का किया अभिवादन
रोड शो के दौरान एक सजी हुई कार के ऊपर खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का छोटा सा कट आउट हाथ में लिया हुआ था. वहीं समर्थकों ने पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा की. इस दौरान वहीं खड़े लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में नारे भी लगाये.
पीएम मोदी ने दो किलोमीटर तक किया रोड शो
पीएम मोदी का रोड शो दो किलोमीटर तक चला. पीएम मोदी ने पनागल पार्क से तेनाम्पेट तक करीब 45 मिनट का रोड शो किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराते हुए लोगों की ओर हाथ हिलाते नजर आये. रोड शो के दौरान जुटी भीड़ भारत माता की जय और मोदी, मोदी के नारे लगाए. कई लोग भाजपा और मोदी की प्रशंसा में लिखी तख्तियां थामे हुए थे. बता दें, चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे.
बीजेपी उम्मीदवार ने जताई खुशी
वहीं, पीएम मोदी के रोड शो पर साउथ चेन्नई से बीजेपी उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से हमें निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव में मदद मिलेगी. लोग चाहते हैं कि वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. वह जब भी आते हैं, डीएमके बेनकाब हो जाती है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तमिल में कमल खिलेगा.
चेन्नई में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई आते हैं तो चेन्नई के लोग हमारे पीएम का अपने बेटे की तरह स्वागत करते हैं. चेन्नई के लोगों ने नरेंद्र पीएम मोदी का खुले दिल से स्वागत किया. पीएम मोदी का आज का रोड शो ऐतिहासिक रहा. इस रोड शो के माध्यम से तमिलनाडु का मूड बहुत स्पष्ट है और लोग वास्तव में उत्साहित हैं और यह 19 अप्रैल को बहुत बड़े पैमाने पर दिखाई देगा. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Waqf Board Money Laundering Case में AAP विधायक अमानतुल्ला को समन, 20 अप्रैल को पेश होने का आदेश