Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी ने अंतत: अमेठी और रायबरेली से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और तमाम कयास पर अंकुश लगा दिया है. कांग्रेस की लिस्ट से यह साफ हो गया है कि रायबरेली सीट से इस बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. सोनिया गांधी के राय बरेली सीट छोड़ने के बाद से इस तरह की संभावना जताई जा रही थी कि प्रियंका गांधी उस सीट से चुनाव लड़ेंगी, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया है. प्रियंका गांधी ने पार्टी के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि किसी को संचालन भी तो करना है.
प्रियंका गांधी ने फुरसतगंज एयरपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी
प्रियंका गांधी ने फुरसतगंज एयरपोर्ट पर चुनाव ना लड़ने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, संचालन भी तो करना है. अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिए जाने पर उन्होंने खुशी जताई. प्रियंका गांधी ने अमेठी में कहा कि किशोरी जी हमारे काफी करीबी हैं और अमेठी को अच्छी तरह से जानते हैं, आप इन्हें मौका दें. प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट भी लिखा कि किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा जुटे रहे हैं. प्रियंका गांधी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके चुनाव जीतने की उम्मीद जताई है.
Also Read : Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं
परिवार वाद के आरोपों से बचने के लिए प्रियंका को नहीं मिला मौका
राजीव गांधी के समय से ही प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली जाती रही हैं और उनकी रुचि भी राजनीति में रही हैं. लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ने से रोका है. इसकी वजह कांग्रेस पार्टी पर लग रहे परिवारवाद के आरोप हैं. राहुल गांधी ने जब कांग्रेस अध्यक्ष बनने से मना कर दिया था और प्रियंका के नाम की चर्चा पार्टी में हुई थी तब भी राहुल गांधी ने इसपर आपत्ति जताई थी.
रायबरेली सीट से इंदिरा और फिरोज गांधी भी लड़ चुके हैं चुनाव
रायबरेली सीट से शुक्रवार को राहुल गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वे केरल के वायनाड से भी अपना पर्चा भर चुके हैं. रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ा करती थीं, लेकिन इस बार से वो चुनाव नहींं लड़ रही हैं. सोनिया गांधी से पहले इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. यह गांधी परिवार के लिए काफी सुरक्षित सीट है. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है और 20 मई को यहां मतदान होना है.
Also Read : Goldy Brar : जिंदा है गोल्डी बराड़, अमेरिकी अधिकारियों ने मौत की खबर को बताया झूठ