राजीव प्रताप रूडी के बाद रोहिणी आचार्य ने लगाया सारण में बूथ कैप्चरिंग और लाठी डंडे से हमले का आरोप
Rohini Acharya ने बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग और लाठी डंडे से हमले का आरोप लगाया है. बताते चलें कि आज ही सुबह बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी आरजेडी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था.
Rohini Acharya ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. सारण से आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा कि मैं जब पाकरे बूथ के अंदर थीं तब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर लाठी और कुर्सी से हमला कर दिया. वे लोग मुझे मारने के लिए पत्थर भी उठा लिए थे. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश में थे. इसका जब हमारे लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया.उनके हमले से मेरे गार्ड्स ने मुझे बचाया.
बताते चलें कि सुबह में राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था. सारण में राजीव प्रताप रूडी और लालू यादव की बेटी रोहिणी चुनाव मैदान में हैं. राजीव प्रताप रूडी दो बार यहां से सांसद रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अमनौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 12, 13 ,14 को लेकर लिखित शिकायत किया था. उन्होंने सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें…