26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: रांची के ओरमांझी में कार से मिले 45.90 लाख रुपए, तीन हिरासत में

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की जांच के क्रम में रांची के ओरमांझी में कार से 45.90 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. बुधवार को पुलिस को ये सफलता मिली.

Lok Sabha Election 2024: ओरमांझी(रांची) रोहित लाल महतो-लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहनों की जांच की जा रही है. इस क्रम में पुलिस को आज बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. झारखंड के रांची-रामगढ़ उच्च पथ टोल प्लाजा बनखेरता के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में कार से 45.90 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

कार की तलाशी में मिले 45 लाख 90 हजार
रामगढ़ पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वहां से एक कार गुजर रही थी. पुलिस ने कार (जेएच 01डब्लू 5126) की तलाशी ली. इस क्रम में छह बैग में कुल 45 लाख 90 हजार कैश पुलिस ने जब्त किए.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में छह बाइक से 11.16 लाख कैश बरामद

तीन युवकों से पूछताछ कर रही पुलिस
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. टोल प्लाजा समेत कई जगहों पर गाड़ियों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने कैश बरामद किए हैं. रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. रामगढ़ पुलिस इनोवा कार के साथ तीन युवकों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

लगातार चल रहा वाहन जांच अभियान
चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है. बॉर्डर इलाके, टोल प्लाजा समेत कई अन्य जगहों पर वाहनों की तलाशी जा रही है. इसमें काफी सफलता मिली है. झारखंड के जमशेदपुर, पलामू, धनबाद, गढ़वा समेत विभिन्न जिलों से करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं. कैश के अलावा ज्वेलरी समेत अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड के खूंटी में वाहनों की तलाशी में एक लाख से अधिक कैश, सोना व एक किलो चांदी बरामद

Also Read: वाहन चेकिंग के दौरान पलामू और जमशेदपुर से बरामद हुए लाखों रुपये कैश, पुलिस कर रही है पूछताछ

Also Read: Lok Sabha Election 2024: लातेहार में कार से 21.95 लाख कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें