19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: भागलपुर में कल होगा मतदान, 600 बूथों पर शेड रहेगा, नहीं कटेगी बिजली

Lok Sabha Election 2024 चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गयी है. गांव-मोहल्लों में भी फोर्स घूमते रहेंगे, ताकि कहीं भी किसी मतदाता को कोई डरा-धमका नहीं सके.

Lok Sabha Election 2024 भागलपुर लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह 5.30 बजे मॉक पोल शुरू होगा. इसके बाद सुबह 7.00 बजे से मतदान शुरू हो जायेगा, जो शाम 6.00 बजे तक चलेगा. लेकिन मतदान का समय बीत जाने के बाद भी अगर कोई मतदाता कतार में खड़े रह जायेंगे, तो उन्हें मतदान करा दिया जायेगा. गर्मी काफी है. इसे देखते हुए 600 बूथ चिह्नित किये गये थे, जहां शेड नहीं था, वहां शेड की व्यवस्था कर दी गयी है.

सभी बूथों पर पेयजल, शौचालय, बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. बिजली की नियमित आपूर्ति होगी. मतदाताओं की संख्या अधिक होने पर तीन कतारें भी लगायी जायेंगी. मतदान करने में दिव्यांग, बुजुर्ग व महिलाओं को कतार में आगे रखा जायेगा. यह बातें बुधवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि सभी 12 चलंत मतदान केंद्रों पर वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है. बुधवार को शाम 6.00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. इसके साथ ही बाहर से आये राजनीतिक दलों के व्यक्तियों को जिला छोड़ देने का निर्देश दिया गया है

गांव-मोहल्ले में भी घूमते रहेंगे फोर्स

डीएम ने कहा कि बूथ के अतिरिक्त भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गयी है. गांव-मोहल्लों में भी फोर्स घूमते रहेंगे, ताकि कहीं भी किसी मतदाता को कोई डरा-धमका नहीं सके. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वोट जरूर करें और वोट करने के बाद कहीं मजमा नहीं लगायेंगे. धारा 144 लगी हुई है, जिसका अनुपालन करना है.

चलंत मतदान केंद्र

विधानसभा : बूथ नंबरबिहपुर : 67, 70, 99, 100

कहलगांव : 198, 200भागलपुर : 84, 174, 175, 177, 178, 179

मतदान केंद्र : 2244

सहायक मतदान केंद्र : 10मतदान केंद्र भवन : 1267

कुल मतदाता : 23,30,678पुरुष मतदाता : 12,07,575

महिला मतदाता : 11,22,971दिव्यांग मतदाता : 19,823

अन्य मतदाता : 132पुरुष-महिला मतदाता अनुपात : 930

18-19 वर्ष के मतदाता : 36,80385 वर्ष से ऊपर उम्र के मतदाता : 19,986

सेक्टर : 265

विशिष्ट मतदान केंद्रयुवा बूथ : भागलपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित श्याम सुंदर हाइस्कूल

दिव्यांग बूथ : बिहपुर में मवि अठगामा पश्चिम भाग, गोपालपुर में मवि महदतपुर दक्षिण भाग, पीरपैंती में उत्क्रमित मवि रिफातपुर, कहलगांव में उवि एकचारी पश्चिम भाग, भागलपुर में राजकीय मवि महेशपुर, सुलतानगंज में केएनएस उवि, नाथनगर में प्रावि गणेशपुर दक्षिण भाग.महिला बूथ : बिहपुर में मवि अम्भो उत्तर भाग, गोपालपुर में लक्ष्मी कन्या मवि नवगछिया पश्चिम भाग, पीरपैंती में लक्ष्मी नारायण उवि मलिकपुर, कहलगांव में पंचायत भवन कोहड़ा, भागलपुर में संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय भवन, सुलतानगंज में प्रावि तहबलनगर व नाथनगर में इंटरस्तरीय बालिका उवि सबौर.

आदर्श बूथ : बिहपुर में मवि बलाहा, गोपालपुर में जवाहर प्रावि पकरा, पीरपैंती में उवि शेरमारी, कहलगांव में मवि विशनपुर जिच्छो, भागलपुर में नगर निगम कार्यालय, सुलतानगंज में आदर्श उवि सुलतानगंज व नाथनगर में इंटरस्तरीय उवि सबौर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें