16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में तीसरे चरण के मतदान के दौरान हिंसा जारी, अब तक 73 प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है. इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार चार संसदीय क्षेत्रों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में 7,360 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गयी.

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. मतदान जारी है. कहीं- कहीं से हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में कुल 73,37,651 लोगों के पास मताधिकार है. इनमें 36,12,395 महिलाएं और 154 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार चार संसदीय क्षेत्रों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, मुर्शिदाबाद और जंगीपुर में 7,360 मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखी गयी.

 चार लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 15.85 प्रतिशत मतदान

चार लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक कुल 15.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.उन्होंने बताया कि जंगीपुर में सबसे अधिक 16.95 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं मालदा दक्षिण में 16.33 प्रतिशत, मालदा उत्तर में 15.33 प्रतिशत और मुर्शिदाबाद में 14.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का तंज, भाजपा ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए झूठ का तैयार किया खाका

सीईओ के पास 200 से अधिक शिकायतें दर्ज

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष अभी तक 200 शिकायतें दर्ज की गई हैं.उन्होंने कहा, हमने उनमें से 16 शिकायतों का निपटारा कर दिया है. अन्य शिकायतों पर गौर कर रहे हैं. हमारे अधिकारी (चुनाव) प्रक्रिया पर कड़ी नजर रख रहे हैं.भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के 13,600 कर्मियों के साथ केंद्रीय बलों की 334 टुकड़ियां तैनात की हैं.

Amit Shah : अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर बोला हमला, संदेशखाली ‘स्टिंग’ ऑपरेशन मामले में दिया बड़ा बयान

दोपहर एक बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान

 पश्चिम बंगाल में लोकसभा की चार सीट पर मंगलवार को अपराह्न एक बजे तक 49.27 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजे तक मुर्शिदाबाद में सर्वाधिक 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद जंगीपुर (49.91 प्रतिशत), मालदा दक्षिण (48.65 प्रतिशत) और मालदा उत्तर (47.89 प्रतिशत) का स्थान है. उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपराह्न एक बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ.

अपराह्न 3 बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर मंगलवार को अपराह्न तीन बजे तक 63.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इन सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान हुआ. अधिकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 65.40 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद मालदा दक्षिण (62.90), जंगीपुर (62.57) और मालदा उत्तर (61.50) का स्थान रहा. मुर्शिदाबाद जिले की भगवानगोला विधानसभा सीट पर अपराह्न तीन बजे तक 61.18 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां उपचुनाव हो रहा है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बोलीं, पीएम मोदी कल यहां फिर ‘झूठ’ बोलने आ रहे, कोई भी उनकी बातों पर न करे भरोसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें