Lok Sabha Election 2024 : बुलन्दशहर के इस गांव के लोगों ने किया वोट का बहिष्कार

Lok Sabha Election 2024 : देश में 88 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस क्रम में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच एक खबर बुलन्दशहर से सामने आ रही है.

By Amitabh Kumar | April 26, 2024 12:41 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. इस बीच एक खबर बुलन्दशहर से सामने आ रही है. यहां शिकारपुर के ब्लॉक पहासू के गांव अकरवास में लोगों ने आज लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र संख्या 199 पर मतदान का बहिष्कार किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. एसडीएम और सीओ शिकारपुर के हस्तक्षेप के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकी.

एसडीएम शिकारपुर प्रियंका गोयल ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों का कहना है कि एक खास रास्ता नहीं बनाया गया है. इस वजह से गांव में पानी भरा हुआ है. वोट बहिष्कार करने की पीछे की वजह यही है. हमें आज से पहले इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली थी जिसके बाद हमने लोगों को समझाया. इसके बाद मतदान शुरू हुआ.

मतदान शाम छह बजे तक चलेगा

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा. सुबह से ही लोग बूथों पर अपने मताधिकार के लिए पहुंचने लगे. दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान जारी है.

Read Also : Lok Sabha Election Phase 2 Voting Live: त्रिपुरा व छत्तीसगढ़ में बंपर वोटिंग, बिहार में भी निकले लोग

चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी

आपको बता दें कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं. इनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला उम्मीदवार हैं. संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में जबकि सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं.

Exit mobile version